2011-10-18 12:14:09

कोचीः गिरफ्तार अमरीकी पादरी को अस्पताल पहुँचाया गया


कोची, 18 अक्टूबर सन् 2011 (कैथन्यूज़): केरल के कोची शहर में विगत सप्ताह, वीज़ा नियमों का उल्लंघन करने के लिये गिरफ्तार अमरीकी धर्मप्रचारक फादरी विलियम आर्थर ली को रविवार को, छाती में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल पहुँचाया गया।

एरनाकुलम के जेल निरीक्षक सी.सी. राजू ने बताया कि कारावास में पादरी ली स्वास्थ्य बिगड़ने की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें ज़िले के अस्पताल भेजा गया जहाँ से त्रिस्सूर मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया।

अमरीका स्थित टेन्नेसी के "ली मिनिस्ट्री इन्टरनेशनल" ख्रीस्तीय संगठन के पादरी ली के विषय में अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है तथा चिकित्सक स्थिति पर ग़ौर कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार देश से निष्कासित होने से पूर्व पादरी ली को ज़िलाधीश के समक्ष प्रस्तुत होना है।

केरल के एवेन्जेलिकल संगठन द्वारा आयोजित एक प्रार्थना सभा का नेतृत्व करने के लिये विगत शुक्रवार को पादरी ली को, गिरफ्तार कर, जेल भेजा गया था।

पुलिस का कहना है कि पादरी ली को चेतावनी दी गई थी कि पर्यटक वीज़ा पर प्रार्थना सभाओं का नेतृत्व करना वर्जित था किन्तु उन्होंने चेतावनी की परवाह नहीं की इसलिये उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।








All the contents on this site are copyrighted ©.