2011-10-17 12:33:18

वाटिकन सिटीः स्वप्रेरणा से रचित सन्त पापा का "पोर्ता फीदेई" पत्र प्रकाशित


वाटिकन सिटी, 17 अक्टूबर सन् 2011 (सेदोक): वाटिकन ने सोमवार को स्वप्रेरणा से रचित सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के पत्र "पोर्ता फीदेई" की प्रकाशना कर दी।

लातीनी भाषा के शब्द "पोर्ता फीदेई" का अर्थ है "विश्वास का दरवाज़ा"। इस सन्दर्भ में रविवार को देवदूत प्रार्थना के अवसर पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा था कि वे विश्वास को समर्पित वर्ष की घोषणा करनेवाले थे। यह वर्ष द्वितीय वाटिकन महासभा की पचासवीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में 11 अक्टूबर सन् 2012 को आरम्भ होगा तथा 24 नवम्बर सन् 2013 को, ख्रीस्त राजा के महापर्व के दिन सम्पन्न हो जायेगा।

विश्वास को समर्पित वर्ष पर मार्गदर्शन और सुझाव देने के लिये ही सन्त पापा ने "पोर्ता फीदेई" मोतू प्रोप्रियो यानि स्वप्रेरणा से रचित पत्र की प्रकाशना की है। 15 अध्यायों वाला यह पत्र "विश्वास का दरवाज़ा", शब्दों से आरम्भ होता है जिन्हें हम प्रेरित चरित ग्रन्थ में पाते हैं। सन्त पापा लिखते हैं कि "विश्वास का दरवाज़ा" हमारे लिये हमेशा खुला रहता तथा हमें ईश्वर एवं कलीसिया के साथ सहभागिता के जीवन में प्रवेश कराता है।

"पोर्ता फीदेई" पत्र के माध्यम से सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने विश्व के समस्त काथलिक धर्मानुयायियों से आग्रह किया है कि वे पवित्रधर्मग्रन्थ बाइबिल के पाठ, काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा के अध्ययन तथा उदारता के कार्यों में संलग्न रहकर अपने विश्वास को मज़बूत करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.