2011-10-15 13:11:47

लैटिन पैट्रियार्क फाउद त्वाल ने संत पापा से मुलाक़ात की


रोम, 15 अक्तूबर, 2011 ( ज़ेनित) येरूसालेम के ने वृहस्पतिवार 13 अक्तूबर वृहस्पतिवार को संत पापा से मुलाक़ात की और कहा, " मैं सोचता हूँ कि यह हमेशा अच्छा है कि हम एक साथ आयें, एक साथ प्रार्थना करें और एक साथ सुनें।"

अरब क्षेत्र के लैटिन धर्माध्यक्षीय महासभा के अध्यक्ष त्वाल ने कहा कि मध्यपूर्व के धर्मप्रांतों की कई बातें एक-सदृश हैं। उन्होंने संत पापा को बताया कि " मिश्र में ईसाई दहशत में हैं, वहाँ अप्रवासन की समस्या है तथा ईसाइयों को स्वतंत्रतापूर्वक आने-जाने की छूट नहीं है।"

धर्माध्यक्ष त्वाल ने बताया कि अनेक समस्याओं के बावजूद संत पापा कि इच्छा है कि लोग आयरलैंड के डबलिन में होनेवाले यूखरिस्तीय महासभा और उसके बाद नये सुसमाचार प्रचार पर होने वाली महासभा की भी तैयारी करें।

विदित हो कि येरूसालेम के लैटिन पैट्रियार्क उन धर्माध्यक्षों में से एक थे जिन्होंने हाल में वाटिकन में आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार में हिस्सा लिया।

धर्माध्यक्ष त्वाल ने कहा " प्रत्येक धर्माध्यक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आते हैं और जब वापस लौटते हैं तो उनके पास एक नयी आशा और एक नया उत्साह है।


















All the contents on this site are copyrighted ©.