2011-10-15 13:15:38

आसिया बीबी को जेल में कोई ‘प्रताड़ना’ नहीं


लाहौर, 15 अक्तूबर, 2011 (एशियान्यूज़) ईशनिन्दा कानून के तहत् मृत्युदंड प्राप्त पाकिस्तान के लाहौर जेल में बंद आसिया बीबी को कोई ‘प्रताड़ना’ या उसके साथ कोई बदलसूकी नहीं की जा रही है।

उक्त बात की जानकारी देते हुए आसिया बीबी के पति आशिक मसीह ने बताया कि " आसिया बीबी को कोई ‘प्रताड़ना’ नहीं दी जा रही है पर वह बहुत कमजोर हो गयी है फिर भी सदा प्रार्थना करती और आशा करती है कि एक दिन वह घर वापस आ पायेगी। "

45 वर्षीय आसिया बीबी के पति आशिक के उक्त बयान धर्माध्यक्ष लौरेंस सल्दाना द्वारा दिये बयान की पुष्टि करते हैं कि "जेल में आसिया बीबी को प्रताड़नाओं देने की कोई ख़बर नहीं है।"

विदित हो कि हाल के दिनों में पाकिस्तान के स्थानीय समाचार पत्रों ने कथित रूप से आरोप लगाया था कि आसिया बीबी को जेल के सुरक्षा गार्डों के द्वारा प्रताड़नायें दी जा रही हैं।

पंजाब प्रांत के शेखूपूरा जेल के अधिकारियों ने भी बताया कि आसिया बीबी को किसी प्रकार की कोई ‘यातना’ नहीं दी जा रही है।

11 अक्तूबर को आशिक ने अपनी पत्नी आसिया बीबी से 90 मिनटों तक बातें कीं और उसके आधार पर कहा, " आसिया को यंत्रणा के बारे में कोई चर्चा नहीं की न ही उन्होंने इसके कोई निशान देखे।"

‘एशियान्यूज़’ से बातें करते हुए आशिक ने कहा कि पंजाब गवर्नर सलमान तासीर के ह्त्यारे मुमताज़ कादरी को मृत्युदंड की सजा सुनाने के बाद आसिया बीबी पर जान का खतरा बढ़ गया है क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से आसिया बीबी का पक्ष लिया था।

लाहौर के फादर आशेर मोल ने पाकिस्तान के गृहमंत्रालय से निवेदन किया है कि " यंत्रणा संबंधी समाचारों की जाँच करे और जेल में आसिया बीबी की ‘सुरक्षा व्यवस्था’ बढ़ाये।"
















All the contents on this site are copyrighted ©.