2011-10-14 12:31:05

संत पापा की असीसी यात्रा ट्रेन से


रोम 14 अक्तूबर, 2011 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें को शांति की अंतरधार्मिक तीर्थयात्रा के लिये ट्रेन ने रोम से असीसी तक की ट्रायल यात्रा की।

उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन समाचार पत्र लोसेरभातोरे रोमानो ने अपने बुधवारीय अंक में बताया कि अपने अति माननीय असीसी यात्री संत पापा की ऐतिहासिक यात्रा के पूर्व रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार 11 अक्तूबर की सुबह अभ्यास के तौर पर ट्रेन को रोम से असीसी तक की दूरी तय करायी।

विदित हो कि संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें अगले 27 अक्तूबर को अंतरधार्मिक महासभा में हिस्सा लेने के लिये असीसी जायेंगे।

इताली मॉडल में बने इस द्रुत गति की ट्रेन में दो प्रथम श्रेणी के डब्बे हैं और पाँच द्वितीय श्रेणई के। वाटिकन समाचार के अनुसार संत पापा प्रथम श्रेणी के दूसरे डब्बे में यात्रा करेंगे। यह डिब्बा प्रथम श्रेणी का है पर इसे किसी भी तरह से परिवर्तित नहीं किया गया है।

वाटिकन दैनिक ने इस बात की जानकारी दी है कि वाटिकन में हवाई विद्युत लाईन के अभाव में ट्रेन को वाटिकन को डीजल लोकोमोटिव के द्वारा खींच कर निकटतम रेलवे स्टेशन संत पीटर तक लाया जायेगा जहीँ इसे राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ा जायेगा।

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने इस अंतरधार्मिक महासभा को बुलाया है जिसमे "पिलग्रीम ऑफ ट्रूथ, पिलग्रिम ऑफ पीस " सत्य के तीर्थयात्री, शांति के तीर्थयात्री विषयवस्तु पर विचार-विमर्श किये जायेंगे।

विदित को कि इसी दिन 25 वर्ष पहल प्रथम विश्व शांति दिवस के अवसर 27 अक्तूबर सन् 1986 पर संत पापा जोन पौल द्वितीय ने यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाया था।
समाचार के अनुसार संत पापा को असीसी ले जाने वाली विशेष ट्रेन 1 घंटा 50 में अपनी दूरी तय करेगी औऱ तेरनी फोलिन्यो और स्पोलेतो स्टेशनों पर धीमी गति से यात्रा करेगी।









All the contents on this site are copyrighted ©.