2011-10-14 12:33:14

रोज़री माला से विश्वास, प्रेम और आशा सुदृढ़


वाटिकन सिटी, 14 अक्तूबर, 2011 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा, "कि रोज़री माला विनती करना ईश्वर की योजना में सहयोग करने और विशिष्ट गुणों – विश्वास, प्रेम और आशा में प्रत्येक दिन सुदृढ़ होने का उत्तम साधन है।"

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने 12 अक्तूबर को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में आयोजित बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अन्त में लोगों को विभिन्न भाषाओं में संबोधित किया।

स्लोवाकिया के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंनें कहा कि रोज़री हमारे लिये " प्रार्थना का स्कूल " है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि रोज़री के लिये समर्पित अक्तूबर महीना लोगों को इस कार्यसाधक प्रार्थना की सुन्दरता को पहचानने में मदद देगी।

विदित हो कि विश्व के काथलिक अक्तूबर माह को रोज़री माला विन्ती के लिये समर्पित करते और 7 अक्तूबर को रोज़री की माता मरिया का त्योहार का मनाते हैं।
पोप ने पोर्तगीज भाषा में बोलते हुए भक्तों को प्रोत्साहन दिया कि वे प्रत्येक दिन रोज़री माला विन्ती बोलें।

उन्होंने बताया कि रोज़री माला के द्वारा ख्रीस्तीय परिवार माता मरिया से एक हो जाते हैं और उन योजनाओं को पूरा करने की शक्ति पा सकते हैं जिसे ईश्वर ने हमारे लिये बनाया है।

हंगरी के तीर्थयात्रियों को उनकी भाषा में संदेश देते हुए संत पापा न कहा कि वे रोज़री माला करना जारी रखें ताकि इससे उनका विश्वास, प्रेम और आशा जैसे गुणों में मजूबत हो सकें।













All the contents on this site are copyrighted ©.