2011-10-13 12:55:28

कर्नाटकः बलात धर्मान्तरण के आरोप में छः और ख्रीस्तीय गिरफ्तार


कर्नाटक, 13 अक्टूबर सन् 2011 (एशिया न्यूज़): कर्नाटक के कूर्ग ज़िले में गॉस्पल चर्च के छः ख्रीस्तीय बलात धर्मान्तरण के आरोप में गिरफ्तार किये गये हैं। संघ परिवार के हिन्दु चरमपंथियों की शिकायत पर इन ख्रीस्तीयों को गिरफ्तार किया गया। पहले चरमपंथियों ने प्रार्थना सभा को भंग किया और फिर ख्रीस्तीयों पर धर्मान्तरण का आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार करवा दिया।

ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन संगठन के अध्यक्ष साजन के. जॉर्ज ने कहा कि इस वर्ष के आरम्भ से अब तक की यह 37 वीं घटना है जो देश में बढ़ती धर्मान्धता का परिचायक है।

संगठन की रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार किये गये छः ख्रीस्तीय धर्मानुयायी प्रार्थना के लिये एक निजी परिवार में एकत्र हुए थे कि चरमपंथियों ने घर पर आक्रमण कर दिया। उनका अपमान करने तथा उनकी मोटरसाईकिलों को बर्बाद करने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया जिन्होंने ख्रीस्तीयों को गिरफ्तार कर लिया।

साजन के. जॉर्ज के अनुसार पुलिस भी ख्रीस्तयों को आतंकित करने में चरमपंथियों के साथ मिली रहती है तथा झूठे आरोपों के आधार उन्हें तुरन्त गिरफ्तार कर लेती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार जननीति समाज की शांति एवं मैत्री के लिये एक बड़ा ख़तरा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रार्थना के लिये एकत्र हुए लोग कॉफी की खेती में काम करते हैं तथा साधारण लोग हैं जिनमें येसु के सुसमाचार से आशा का संचार होता है। उन्होंने कहा ऐसे लोगों पर हमला करना वास्तव में शर्मनाक है। साजन के. जॉर्ज के अनुसार हिन्दु चरमपंथियों का उद्देश्य कामगारों एवं श्रमिकों को अपने कब्ज़े में रखकर उनका शोषण करना है।













All the contents on this site are copyrighted ©.