2011-10-10 14:01:53

देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ करने से पूर्व संत पापा द्वारा दिया गया संदेश


लामेतस्या तेरमे कलाबरिया इटली 10 अक्तूबर 2011 (ज़ेनित) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रविवार 9 अक्टूबर को इटली के कलाबरिया प्रांत स्थित लामेतस्या तेरमे का एकदिवसीय प्रेरितिक दौरा किया। उन्होंने लामेतिस्या तेरमें में आयोजित सार्वजनिक समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता की तथा ख्रीस्तयाग समारोह के अंत में देवदूत प्रार्थना का पाठ करने से पूर्व विश्वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा-

अतिप्रिय भाईयो और बहनो,

जैसा कि हम इस समारोह के अंत में है हम अपनी पुत्रवत भक्ति के साथ कुँवारी माता मरिया की ओर मुखातिब होते हैं, अक्तूबर के इस महीना में हम उनकी विशेष भक्ति पवित्र रोजरी माला की रानी की उपाधि के साथ करते हैं। मैं जानता हूँ कि आपकी इस भूमि में अनेक मरियम तीर्थालय हैं। मैं यह जानकर खुश हूँ कि यहाँ कलाबरिया में मरियम के प्रति भक्ति जीवंत है। मैं आपक प्रोत्साहन देता हूँ कि द्वितीय वाटिकन महासभा, परमधर्मपीठ और आपके मेषपालों की शिक्षा के आलोक में इसका सतत् अभ्यास करें। मैं आपके धर्मप्रांतीय समुदाय को स्नेहपूर्वक मरियम के सिपुर्द करता हूँ ताकि यह विश्वास, आशा और उदारता में संयुक्त रहे। कलीसिया की माता आपकी सहायता करें ताकि आप सदैव अपने ह्दय में कलीसियाई सामुदायिकता और मिशनरी समर्पण को अनुभव करें। माता मरिया पुरोहितों को उनकी प्रेरिताई में समर्थन दें, शिक्षण काम में अभिभावकों और शिक्षकों को सहायता करें, बीमारों और पीडितों को सांत्वना दें तथा युवाओं में शुद्ध और उदार आत्मा को सुरक्षित रखें।

आइये हम इस क्षेत्र की तथा सम्पूर्ण कलाबरिया प्रांत की गंभीर सामाजिक समस्याओं को दूर करने के लिए माता मरियम की मध्यस्थता की याचना करें, विशेष रूप से रोजगार, युवाओं, विकलांगों की देखभाल को जिन्हें सबकी तथा विशिषट रूप से संस्थानों की ओर से दिये जानेवाले ध्यान और सेवा की जरूरत होती है।

मैं आपके धर्माध्यक्षों के साथ संयुक्त होकर आप से, लोकधर्मी विश्वासियों से विशिष्ट रूप से आग्रह करता हूँ कि आपकी योग्यताओं और क्षमताओं के द्वारा दिये जानेवाले योगदान को देने और सामान्य हित की रचना करने के लिए जिम्मेदारी लेने से पीछे नहीं हटें।

जैसा कि आप जानते हैं इस अपराह्न मैं सेरा सान ब्रुनो जाऊँगा ताकि कारथूसियन धर्मसंघ को देख सकूँ। संत ब्रूनो इस भूमि में नौ सदी पहले आये और अपने विश्वास की शक्ति से उन्होंने गहन छाप छोड़ा। संतों का विश्वास विश्व को नवीकृत करता है। उसी विश्वास से आप भी आज आपके प्रिय कलाबरिया क्षेत्र को नवीकृत करें।

इतना कहने के बाद संत पापा ने देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ किया और सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.