2011-10-07 16:32:52

दिल्ली के राज्यपाल ने ईसाई समुदाय द्वारा अर्पित उल्लेखनीय योगदान की सराहना की


नई दिल्ली 7 अक्तूबर 2011 (काथलिक न्यूज) दिल्ली के गर्वनर लेफ्टिनेंट तजेन्द्र खन्ना ने मानवजाति के विकास में राजधानी के ईसाई समुदाय द्वारा अर्पित उल्लेखनीय योगदान की सराहना की है। उन्होंने हौज खास स्थित संत पौल स्कूल में आर्थोडोक्स क्रिश्चियन यूथ मूवमेंट के प्लेटिनम जयंती समारोह के उदघाटन समारोह में बोलते हुए कहा कि मसीही समुदाय उच्च् गुणवत्ता वाली शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर समाज के विकास में महान योगदान देता है। उन्होंने शिक्षा तथा चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां अर्जित करने के लिए भारतीय आर्थोडोक्स चर्च की सराहना की।
राज्यपाल लेफ्टिनंट खन्ना ने 4 दिवसीय समारोह के लगभग 2500 प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि वे ईसाईयत की भावना को बनाये रखें। सबलोगों को ईसाई समुदाय द्वारा प्रदर्शित आध्यात्मिकता और दैनिक जीवन में अनुशासन को अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर आर्थोडोक्स चर्च के आध्यात्मिक सर्वोच्च अधिकारी बासिलियोस मार थोमा पाउलोस द्वितीय ने विश्व भर से आये आर्थोडोक्स चर्च के प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। उन्होंने प्रेरित संत थोमस के समय से ही विभिन्न सदियों के ईसाईयों को दिये गये विश्वास का स्मरण कराते हुए सब प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे विश्वास की लौ को जलाये रखें तथा सामाजिक विकास और मानव के हर क्षेत्र में अपना योगदान देते रहें।
दिल्ली क्षेत्र के युवा प्रतिनिधि जेनू पानिकर ने काथलिक न्यूज समाचार सेवा से कहा कि हम प्रतिवर्ष मिलते हैं तथा हमारी परम्परा तथा समाज और देश के प्रति हमारा समर्पण जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल हमारी चर्चा का शीर्षक था- मार थोमा परम्परा। इस वर्ष का शीर्षक है- मार थोमा विरासत तथा समझदारी के पाठ।








All the contents on this site are copyrighted ©.