2011-10-07 16:26:52

एप्पल कम्पयूटर के सह संस्थापक स्व. स्टीव जोब्स को श्रद्धांजलि


7 अक्तूबर 2011 (काथलिक कल्चर, वीआर वर्ल्ड) एप्पल कम्पयूटर के सह संस्थापक 56 वर्षीय स्टीव जोब्स का 5 अक्तूबर को निधन हो गया। वे अग्नाशय के कैंसर से पीडित थे। स्वर्गीय स्टीव को विश्व भर से श्रृद्धांजलि अर्पित की जा रही हैं जिन्होंने कम्पयूटर, संगीत और मोबाइल फोन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देकर करोड़ों लोगों की दैनिक आदतों में परिवर्तन ला दिया है। उनके नेतृत्व में एप्पल कम्पनी ने आई पोड, आई फोन और आई पैड जैसे उत्पादों का आविष्कार किया।
वाटिकन के अर्द्धआधिकारिक समाचार पत्र लोजरवातोरे रामानो ने भी स्टीव जोव्स के व्यापक प्रभाव को स्वीकृति प्रदान करते हुए एक लेख में छापा कि जोब्स मात्र एक सरल कमप्यूटर तकनीशियन या उद्यमी नहीं थे लेकिन वे एक स्वप्नदृष्टा थे जिन्होंने तकनीकि और कला को जोड़ा। इतिहास उनके योगदान के अंतिम मूल्य का आंकलन करेगा लेकिन संस्कृति, मानसिकता और रीति रिवाजों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में निस्संदेह वे एक प्रमुख व्यक्ति थे।
इंगलैंड में स्वीनडन स्थित संत मेरी चर्च के पल्ली पुरोहित फादर माइकेल मैकअन्ड्रू ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि मात्र 56 वर्ष की आयु में हमने उन्हें खो दिया जिन्होंने विश्व में संचार समप्रेषण के क्षेत्र में बहुत अधिक योगदान दिया। उनके द्वारा विकसित तकनीकि और इलेक्ट्रोनिक उत्पाद कलीसिया के संदेशों के प्रसार में एक महत्वपूर्ण साधन बन गये है। इन साधनों ने हमारे लिए मसीही संदेशों का संचार सम्प्रेषण करना बहुत आसान बना दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.