2011-10-06 17:17:15

रोम में 13 वीं अंतरराष्ट्रीय मारियावाद संगोष्ठी


रोम इटली 6 अक्तूबर 2011 (सीएनए) संत प्रकरण परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल आनजेलो अमातो ने रोम में माता मरिया पर सम्पन्न हो रहे कांफ्रेंस के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि आप खो जाते हैं को माता मरिया का हाथ थाम लें वे आपको येसु की ओर ले चलेंगी।
अंतरराष्ट्रीय मरिया विषयक संगोष्ठी का आयोजन मरियानुम पोंटिफिकल थियोलोजिकल फैकल्टी द्वारा किया गया है जो हर दो वर्ष में आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य आज के संदर्भ में ईश्वर की माता पर अध्ययन को बढावा देना है। इस वर्ष की चार दिवसीय गोष्ठी का शीर्षक है The figure of Mary in the Context of Faith, Reason and Sentiments; Theological and Cultural Aspects of Modernity.”
कार्डिनल अमातो ने कहा कि कांफ्रेस से न केवल मरियावाद पर कलीसिया का ज्ञान व्यापक होता है लेकिन यह अन्य मुद्दों के साथ ही ख्रीस्तशास्त्र, पवित्र त्रित्व, कृपा, मानवशास्त्र तथा बाइबिल पर ज्ञान को गहन बनाने में मदद करता है।
कांफ्रेस का समाहप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात फ्रांसिसी पुरोहित और मरियावाद विशेषज्ञ रेने लाउरेनतिन के नाम पर स्थापित रेने लाउरेनतिन प्रो अनचिला दोमिनी पुरस्कार देने के द्वारा किया जायेगा। इस वर्ष यह पुरस्कार इटली आधारित International Association for Research in the Shrines को दिया जायेगा।
संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल ज्यानफ्रांको रवासी सम्मेलन के अंतिम दिन प्रतिभागियों को सम्बोधित करेंगे। रोम में सम्पन्न हो रहे 13 वीं अंतरराष्ट्रीय मारियावाद संगोष्ठी का समापन 7 अक्टूबर को होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.