2011-10-03 20:17:29

बेजोय निसेफोरुस डिक्रूज सिल्हेत धर्मप्रांत के पहले धर्माध्यक्ष


ढाका, 3 अक्तूबर, 2011(कैथन्यूज़) बांगला देश में नवनिर्मित सिल्हेत धर्मप्रांत के लिये नियुक्त धर्माध्यक्ष बेजोय निसेफोरुस डिक्रूज को 2 अक्तूबर रविवार को धर्मप्रांत के प्रथम धर्माध्यक्ष के रूप में स्थापित किया गया।

धर्माध्यक्षीय स्थापना समारोह मौलवीबाज़ार जिले के इम्माकुलेट कोनसेप्शन चर्च लोखीपुर में सम्पन्न हुआ। कैथन्यूज़ के अनुसार संत पापा के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष जोसेफ मरीनो ने संत पापा द्वारा प्रेषित पत्र को पढ़ कर सुनाया जिसमें सिल्हेत को नये धर्मप्रांत बनाने की घोषणा और बांगला देश के 7 वें धर्मप्रांत बनने की जानकारी थी।

इस अवसर पर बोलते हुए ढाका के महाधर्माध्यक्ष जोसेफ मरीनो ने कहा कि सिल्हेत के ख्रीस्तीय वर्षों से नये धर्मप्रांत का इन्तज़ार कर रहे थे अब उनका समना पूरा हो गया है।

उन्होंने कहा कि " नये धर्मप्रांत के लिये शिक्षा का विकास, आर्थिक स्वतंत्रता, सामाजिक विकास, सुसमाचार प्रचार और धर्मसमाजी बुलाहट प्राप्त करने के लिये कार्य करना बड़ी चुनौती होगी।"

धर्माध्यक्षीय स्थापना समारोह में प्रेरितिक राजदूत और ढाका के महाधर्माध्यक्ष पौलिनुस कोस्ता के अलावा नौ अन्य धर्माध्यक्ष उपस्थित थे।

पुरोहितों धर्मसमाजियों और धर्मबहनों के सहित करीब 3 हज़ार विश्वासी भी इस ऐतिहासिक समारोह का साक्ष्य दिया।

धर्माध्यक्ष डीक्रूज सिल्हेत के धर्माध्यक्ष बनाये जाने के पूर्व खुलना धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे।

सिल्हेत धर्मप्रांत में ढाका महाधर्मप्रांत के सिल्हेत, सुनामगंज और मौलवीबाज़ार के सिविल जिलों को शामिल किया गया है।

नये धर्मप्रांत में 7 पल्ली 11 मिशन सेन्टर होंगे । ग़ौरतलब है कि यहाँ की काथलिकों की संख्या करीब 17 हज़ार है जो मुख्यतः आदिवासी है और इस क्षेत्र में 21 पुरोहित और 33 धर्मसमाजी कार्यरत हैँ।

लोखीपुर के महागिरजाघर को धर्मप्रांत का अस्थायी महागिरजाघर के रूप में प्रयोग किया जायेगा जो ‘डिवाइन मर्सी’ के संरक्षण में है।

















All the contents on this site are copyrighted ©.