2011-09-30 17:58:52

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें नवम्बर माह में बेनिन की यात्रा करेंगे


वाटिकन सिटी 30 सितम्बर 2011 (सीएनएस) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें अपनी दूसरी अफ्रीका यात्रा में 18 से 20 नवम्बर तक बेनिन की यात्रा करेंगे। यह इटली के बाहक उनकी 22 वीं प्रेरितिक यात्रा होगी। वे सन 2009 में सम्पन्न अफ्रीका के धर्माध्यक्षों की विशेष धर्मसभा या सिनड के बाद तैयार किये गये प्रेरितिक उदबोधन दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर इसे अफ्रीका के लिए जारी करेंगे।
धर्मसभा के दौरान अफ्रीका के धर्माध्यक्षों ने " मेलमिलाप, न्याय और शांति की सेवा में अफ्रीका में चर्च " शीर्षक पर मनन चिंतन किया था तथा कलीसियाई अधिकारियों और विश्वासियों की ओर से संत पापा के सामने 57 प्रस्ताव रखे थे जिन्में खराब प्रशासन का सामना करने के लिए नयी आध्यात्मिकता का आह्वान, जातीय तनाव, बीमारियाँ, बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा शोषण तथा विदेशी सहायता संगठनों के सांस्कृतिक एजेंदा इत्यादि जैसे मुद्दे शामिल थे। इन प्रस्तावों को संत पापा ने धर्मसभा के बाद जारी होनेवाले अपने प्रेरितिक उदबोधन के आधार रूप में लिया है। वे इस दस्तावेज पर बेनिन के ओविदाह स्थित Cathedral of the Immaculate Conception में 19 नवम्बर को हस्ताक्षर करेंगे तथा 20 नवम्बर को कोटोनाऊ में आयोजित होनेवाले सार्वजनिक ख्रीस्तयाग के समय अफ्रीका के धर्माध्यक्षों को सौंपेंगे।
संत पापा अपनी दो दिवसीय बेनिन यात्रा के दौरान सरकारी अधिकारियों, पुरोहितों, गुरूकुल छात्रों और लोकधर्मियों तथा बच्चों के साथ मुलाकात करेंगे और उन्हें अपना संदेश देंगे। वे स्वर्गीय कार्डिनल बेरनारदिन गांतिन की समाधि पर भी प्रार्थना अर्पित करने जायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.