2011-09-27 11:55:10

मध्यप्रदेशः "प्रभु येसु महोत्सव" मनाया गया


भोपाल, 27 सितम्बर सन् 2011 (कैथन्यूज़): भोपाल में, सोमवार 26 सितम्बर को, स्थानीय काथलिक कलीसिया द्वारा आयोजित "प्रभु येसु महोत्सव" सम्पन्न हुआ।

रविवार 25 सितम्बर को आरम्भ इस महोत्सव में "प्रकाश" शीर्षक के अन्तर्गत एक जुलूस निकाला गया था।

मध्यप्रदेश काथलिक समिति के अध्यक्ष भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो ने इस सिलसिले में पत्रकारों से कहा, "इस कार्यक्रम का लक्ष्य ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के विश्वास को मज़बूत करना था।"

जुलूस में एकत्र श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, "देश के विभिन्न भागों में ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों पर अत्याचार एवं उत्पीड़न से, ख्रीस्त में हमारा विश्वास और अधिक मज़बूत होना चाहिये। ऐसे अनेक ख्रीस्तीय हैं जो ख्रीस्त में अपने विश्वास के कारण अपना जीवन बलिदान कर देते हैं।" उन्होंने कहा कि विश्वास में पक्के साक्षियों के रक्त पर ही कलीसिया का निर्माण हुआ है।

भोपाल के सन्त फ्राँसिस गिरजाघर से शहर के काथलिक स्कूल सेन्ट जोसफ तक जुलूस निकाला गया तथा विश्व में न्याय एवं शांति हेतु प्रार्थनाएँ अर्पित की गई, जिसमें लगभग पाँच हज़ार लोगों ने भाग लिया।

भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो की अध्यक्षता में सम्पन्न "प्रभु येसु महोत्सव" में इन्दौर के धर्माध्यक्ष चाको थोटूमारीकल, झाबुआ के धर्माध्यक्ष देव प्रसाद गनावा, जबलपुर के धर्माध्यक्ष जेराल्ड आलमेडा के साथ साथ धर्माध्यक्ष मैथ्यू वाणीयानकीज़ाकेल, धर्माध्यक्ष दुरई राज एवं धर्माध्यक्ष एन्तोनी चिरायत ने भी "प्रभु येसु महोत्सव" में भाग लिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.