2011-09-27 11:56:00

नेपालः मस्जिद से निकलते मुसलमान नेता की गोली मारकर हत्या


नेपाल, 27 सितम्बर सन् 2011 (एशियान्यूज़): काठमाम्डू में, नेपाल के इस्लामी संघ के महासचिव आहिजियान अहमद की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वे, मंगलवार अपरान्ह, काठमाण्डू स्थित घंटाघर मस्जिद से बाहर निकल रहे थे। 36 वर्षीय अहमद की कुछ ही घण्टों बाद अस्पताल में मौत हो गई।

हत्या के कारण का पता नहीं लगा है तथापि, धार्मिक नेताओं एवं विशेषज्ञों का मानना है कि लोगों में भय उत्पन्न करने के लिये यह जघन्य कृत्य किया गया। उनका मानना है कि कई व्यक्ति नेपाल की संसद में इस समय विचाराधीन नये धर्मनिर्पेक्ष संविधान के विरुद्ध हैं और यह कृत्य इन्हीं के दिमाग़ की उपज हो सकती है।

इस्लामी संघ के महासचिव अहमद की हत्या से नेपाल के मुसलमान समुदाय में ही नहीं अपित काथलिक, प्रॉटेस्टेण्ट ख्रीस्तीय, हिन्दु, बौद्ध एवं बहाय समुदायों में भी चिन्ता और दुख का माहौल छा गया है। देश के सभी धार्मिक नेताओं ने इस हत्या की कड़ी निन्दा की है तथा मुसलमान समुदाय के प्रति एकात्मता का प्रदर्शन किया है। अहमद के रिश्तेदारों ने मस्जिद के समक्ष धरणा भी दे रखा है और वे मांग कर रहे हैं कि सरकार शीघ्रातिशीघ्र हत्यारों का पता लगाकर उन्हें न्यायोचित दण्ड प्रदान करे।

नेपाल में इस्लामी संघ के अध्यक्ष नस्सरुल हुसैन ने कहा कि मुसलमान समुदाय को इस हादसे से बहुत सदमा लगा है। उन्होंने यह आशंका भी व्यक्त की कि यह हत्या नेपाल के हिन्दु चरमपंथियों का कृत्य हो सकता है, जो अतीत में मुसलमानों एवं ख्रीस्तीयों पर अनेक हमलों के लिये ज़िम्मेदार रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.