2011-09-26 14:06:23

सरकार शांति के लिये सकारात्मक कदम उठाये


पाकिस्तान, 26 सितंबर, 2011(कैथन्यूज़) पाकिस्तान में चर्च ने सरकार से अपील की है कि वे शांति व्यवस्था के लिये सकारात्मक कदम उठाये।
संगठित धार्मिक पहल के लिये बनी समिति के क्षेत्रीय संयोजक फादर जेम्स चन्नान ने कहा, " एक सप्ताह ही इस बात के लिये काफी है कि स्थिति भयावह है। सरकार को चाहिये कि वे कानून और व्यवस्था की स्थिति को ठीक करने के लिये कोई कारग़र कदम उठाये।"
उक्त बातें फादर जेम्स ने उस समय कहीं जब 21 सितंबर को लाहौर के ‘ पीस सेन्टर’ में उन्होंने अपने संगठन की सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने तालीबान द्वारा क्वेटा से ईरान जा रहे 29 शिया तीर्थयात्रियों की हत्या की कड़ी निन्दा की।
विदित हो कि इस हत्याकांड के बाद ईरान पाकिस्तान का पश्चिमी सीमा को अनिश्चित काल के लिये सील कर दिया गया है। पिछले एक साल में अल्पसंख्यक समुदाय पर यह सबसे घातक हमला है।
फादर जेम्स ने इस बात की चर्चा की कि 19 सितंबर को एक आत्मघाती हमलावर ने बारुद से लदी कार को एक सीनियर पुलिस अधिकारी के घर के अंदर चला कर बम विस्फोट करा दिया था जिसे 8 लोगों की मृत्यु हो गयी थी।
फादर चन्नान को उनके शांति पहल के लिये हाल में फिनलैंड में गोल्डन रूल अवार्ड 2011 से सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर उपस्थित चर्च ऑफ पाकिस्तान के धर्माध्यक्ष सामुएल एज़रियाह ने कहा कि लोग शांति और एक मसीहा की तलाश में हैं।
इस शांति सभा का आयोजन यूनाइटेड रेलिजन इनीशियेटिव, नैशनल कौंसिल फॉर इंटर फेथ डायलॉग के लोगों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के लिये बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।












All the contents on this site are copyrighted ©.