2011-09-26 16:44:50

मौसम ने भूकम्प पीडितों की परेशानी और मुसीबत बढ़ायी


सिक्किम 26 सितम्बर 2011 (काथलिक न्यूज) सिक्किम में भारी वर्षा होने तथा भूस्खलन होने से भूकम्प पीडितों की कष्ट और परेशानी बढ़ गयी है। 18 सितम्बर को आये भूकम्प का अधिकेन्द्र उत्तरी सिक्किम का चुगंथांग जिला था। इस भूकम्प से 74 लोग मारे गये थे तथा कम से कम 2 हजार लोग बेघर हो गये हैं।
भूकम्प पीड़ितों के लिए राहत सहायता जुटाने के लिए अग्रणी प्रयास कर रहे दक्षिण सिक्किम जिले के नामची में रह रहे येसुसमाजी पुरोहित फ्रांसिस जोर्ज अरूकाकाल ने कहा कि कलीसिया अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवा देने की कोशिश कर रही है ताकि पीडितों की तकलीफों को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियाओं और सेना रास्तों को साफ करने में लगे हैं ताकि जिन गाँवों से सम्पर्क टूट गया था उसे बहाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ईसाई संस्थानों द्वारा धन, राहत सहायता और वस्त्र एकत्र किया जा रहा है ताकि लोगों की सहायता की जा सके।
दार्जिलिंग धर्मप्रांत के प्रवक्ता ने कहा कि दार्जिलिंग धर्मप्रांत का समाज सेवा केन्द्र सिक्किम में काम कर रहा है ताकि वहाँ बचाव और राहत कार्यों में मदद कर सके। फादर अलेक्जेन्डर गुरूंग ने कहा कि कारितास और काथलिक रिलीफ सर्विसेस भी भूकम्प पीडितों को राहत सहायता पहुँचाने के लिए काम कर रही हैं। दार्जिलिंग धर्मप्रांत की समाज सेवा ईकाई प्रगति परिस्थिति का मूल्यांकन कर पुर्नवास कार्यक्रम की योजना बना रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.