2011-09-19 20:21:46

‘पूरा भारत हमारा कार्यक्षेत्र’ – धर्माध्यक्ष रफ़ी


रोम, 19 सितंबर, 2011 (कैथन्यूज़) वाराणसी के धर्माध्यक्ष रफ़ी मनजलि ने कहा कि भारतीय काथलिक कलीसिया पूरे राष्ट्र को अपनी सेवायें देने के लिये समर्पित है।
उन्होंने कहा, " हम केवल काथलिक कलीसिया के धर्मगुरु नहीं हैं पर हमारा कार्यक्षेत्र है पूरी मानवता की सेवा। "
धर्माध्यक्ष रफ़ी ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने रोम में संत पापा से अपने पंचवर्षीय ‘अद लिमिना विजिट’ के बाद वाटिकन रेडियो को एक भेंटवार्ता दी।
धर्माध्यक्ष ने कहा, " हमारी सेवा और मिशन सदा धर्म जाति या विश्वास से ऊपर उठकर सबों के लिये है, हम सबके लिये हैं।"
संत पापा के साथ अपनी मुलाक़ात के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि संत पापा भारतीय कलीसिया के लिये विशेष रूप से चिन्तित है।
उन्होंने कहा कि संत पापा के दिल में र भारत के सहानुभूति औप्रति विशेष प्यार उसे उन्होंने अपने लेखों और वक्तव्यों में प्रकट किया है और उसी को वे पूरी दुनिया को बताना चाहते हैं।
विदित हो कि प्रत्येक पाँच वर्ष में धर्माध्यक्ष संत पापा से मुलाक़ात करते, अपने धर्मप्रांत के बारे जानकारी देते और संत पापा से मार्गदर्शन भी प्राप्त करते हैं।














All the contents on this site are copyrighted ©.