2011-09-16 16:49:06

महाधर्माध्यक्ष सिलवानो तोमासी ने फंड विचलन को अस्वीकार्य बताया


जिनेवा, 16 सितम्बर 2011 (वी आर वर्ल्ड) महाधर्माध्यक्ष सिलवानो तोमासी ने उन प्रयासों की निन्दा करते हुए इन्हें पूर्णतः अस्वीकार्य कहा है कि यथार्थ चिकित्सा सेवा के लिए निर्धारित फँड का विचलन कर इसका उपयोग गर्भपात या गंर्भधारण को रोकने में सहायता या मदद पहुँचाने के पक्ष में लागू किये जानेवाले कार्यक्रमों को पूरा करने के लिए किया जाये।

संयुक्त राष्ट्र संघ के जिनेवा स्थित कार्यालय में वाटिकन के स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष सिलवानो तोमासी ने मानवाधिकार कौंसिल के 18 वें सत्र को सम्बोधित करते समय 15 सितम्बर को उक्त बातें कहीं। उन्होंने रोके जा सकने वाले मातृत्व मृत्यु के उन्मूलन के लिए मानवाधिकार आधारित अभिगम की जरूरत के पक्ष में होली सी के रूख को रेखांकित किया। उन्होंने इंगित किया कि वर्ल्ड हेल्थ आरगानाईजेशन (डब्लयू एच ओ) ने दर्शाया है कि अफ्रीका में जिन पाँच प्रमुख कारणों से महिलाओं की मृत्यु होती है उन्में शामिल है- रक्तस्राव, सेपसिस तथा संक्रमण और एचआईवी संबंधित बीमारियाँ।

महाधर्माध्यक्ष तोमासी ने कहा कि इस प्रकार के चिकित्सीय संकट का सामना करने के लिए प्रसव के समय देखरेख करनेवाली सेविकाओं का प्रशिक्षण और नियोजन, एंटीबायोटिक और अन्य दवाओं की उपलब्धता तथा ब्लड बैंक की सुविधाओं का विस्तार किया जाना है। उन्होंने कहा कि होली सी प्रतिनिधिमंडल यह दृढ़ आशा अभिव्यक्त करती है कि प्रसव के समय मातृत्व मृत्यु दर को कम करने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय सफल होगा तथा उन सरकारी पहलों का प्रसार करेगा जो गहन मूल्यों के साथ ही साथ वैज्ञानिक और चिकित्सा ज्ञान पर आधारित होगा तथा गर्भधारण के प्रथम क्षण से लेकर प्राकृतिक मृत्यु तक मानव जीवन की पवित्रता का सम्मान करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.