2011-09-16 17:16:56

भारतीय धर्माध्यक्षों की संत पापा के साथ पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात


कास्तेल गंदोल्फो 16 सितम्बर 2011 (सेदोक) रोम से करीब 24 किलोमीटर पूर्व में अवस्थित कास्तेल गंदोल्फो स्थित ग्रीष्मकालीन प्रेरितिक प्रासाद में 16 सितम्बर को भारत के 2 महाधर्माध्यक्षों, 8 धर्माध्यक्षों और एक सहायक धर्माध्यक्ष ने संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकातें सम्पन्न कीं।

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात करने वालें भारतीय धर्माध्यक्षों में शामिल थे- आगरा के महाधर्माध्यक्ष अलबर्ट डिसूजा, दिल्ली के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट मिखायल कोंचेसाव और सहायक धर्माध्यक्ष फ्रांको मुलाकल, इलाहाबाद के धर्माध्यक्ष इसीदोर फर्नान्डेज, बरेली के धर्माध्यक्ष अंतोनी फर्नान्डेज, जयपुर के धर्माध्यक्ष ओसवाल्ड लेविस, झाँसी के धर्माध्यक्ष फ्रेडरिक डिसूजा, लखनऊ के धर्माध्यक्ष जेराल्ड जोन मथायस, मेरठ के धर्माध्यक्ष फ्रांसिस कालिस्ट, वाराणसी के धर्माध्यक्ष राफी मंजली तथा जम्मू श्रीनगर के धर्माध्यक्ष पीटर सेलेस्टीन एलाम्पासेरी।

ग़ौरतलब है कि काथलिक धर्माध्यक्ष सार्वभौमिक कलीसिया के परमाध्यक्ष अर्थात् संत पापा के साथ प्रत्येक पाँच वर्ष में एक बार निजी मुलाक़ात कर स्थानीय कलीसिया के बारे में उन्हें जानकारी प्रदान करते तथा भावी प्रेरितिक योजनाओं के लिये मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं।







All the contents on this site are copyrighted ©.