2011-09-14 15:17:58

पियुरा के महाधर्माध्यक्ष द्वारा परिवारों की रक्षा करने का आह्वान


पियूरा पेरू 14 सितम्बर 2011 (सीएनए) दक्षिणी अमरीकी राष्ट्र पेरू के उत्तरी प्रांत पियुरा के महाधर्माध्यक्ष होसे अंतोनियो येगूरेने ने परिवारों का उत्साहवर्द्धन किया है कि वे हमेशा प्रेम का पात्र तथा जीवन का पावनधाम बने रहें।
महाधर्माध्यक्ष महोदय ने 11 सितम्बर को मनाये गये परिवारों के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर ख्रीस्तयाग के समय काथलिकों का आह्वान किया कि प्रेम का पात्र तथा जीवन का पावनधाम रूप में वे परिवारों की हमेशा रक्षा करें। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने भविष्य को वास्तव में मानव चेहरा देना चाहते हैं तो हम परिवार रूपी कीमती उपहार की अवहेलना नहीं कर सकते हैं जो एक स्त्री और पुरूष के मध्य विवाह पर निर्मित है तथा जो प्यार का जीवन पर्यंत समर्पण है। क्षमा देने के बारे में प्रभु येसु की शिक्षा पर प्रवचन करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वासियों को प्रभु के उदाहरण का अनुसरण करना है जो पश्चातापी को हमेशा क्षमा करते हैं।
महाधर्माध्यक्ष येगूरेने ने कहा कि उदार प्रेम का कृत्य है कि ईश्वर ने आदि पाप को समाप्त किया तथा अपने एकलौते पुत्र येसु ख्रीस्त को भेजकर, मानवजाति के अतीत, वर्तमान और भविष्य के पापों का कर्ज चुकाया। वे कुँवारी माता मरिया के गर्भ में देहधारण किये तथा हमारी मुक्ति के लिए क्रूस पर मरे।
महाधर्माध्यक्ष येगूरेने ने कहा कि वर्तमान में सबसे बडी समस्या पाप होने का भाव खोना है, हमारे पापों की कीमत ख्रीस्त ने क्रूस पर अपनी मृत्यु से, अपने शरीर और रक्त की अंतिम बूँद तक का बलिदान देकर किया ताकि हमारे मध्य पूर्ण मेलमिलाप पा सकें।
महाधर्माध्यक्ष येगूरेने ने विश्वासियों को ईश्वर की अनन्त दया का भी स्मरण कराते हुए कहा कि हम भी एक दूसरे के प्रति क्षमा के भाव में अग्रसर हों। यदि ईश्वर ने हमारे पापों के लिए कीमत अदा की है तो हमें भी प्यार और उदारता दिखाने के लिए तत्पर रहना चाहिए ।








All the contents on this site are copyrighted ©.