2011-09-14 15:16:46

उड़ीसा में बाढ़ पीडितों की सहायता करने की अपील


कटक भुवनेश्वर उड़ीसा 14 सितम्बर 2011 (काथलिक न्यूज) भारत के उड़ीसा राज्य में बाढ़ के कारण 32 लोगों के मारे जाने तथा राज्य के लगभग 20 लाख लोगों के प्रभावित होने की स्थितिको देखते हुए कलीसियाई एजेंसियों ने लोगों से सहायता देने की अपील की है। कटक भुवनेश्वर महाधर्मप्रांत में समाज सेवा विभाग के निदेशक फादर मनोज कुमार नायक ने कहा कि परिस्थिति बहुत गंभीर और नाजुक है। बाढ़ पीडितों की सहायता करने के लिए धन और अन्य सहायता उपलब्ध कराने की अपील की गयी है। उन्होंने कहा कि राज्य के 30 में से 19 जिले बाढ़ प्रभावित हुए हैं। राहत सहायता उपलब्ध करानेवाली एजेंसियों ने चिकित्सीय दलों से आग्रह किया है कि जल जनित रोगों से उत्पन्न होनेवाली चुनौतियों का सामना करें। उन्होंने कहा कि लोगों के सामने शुद्ध पेयजल की भारी कमी हो गयी है तथा बाढ़ से बचने के लिए वे ऊँची भूमि की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।

उड़ीसा में काथलिक रिलीफ सर्विस सीआरएस के कार्यक्रम अधिकारी अमृत प्रुस्ति ने कहा कि राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंध मंत्री सूर्यनारायण पात्रो ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गैर सराकारी संगठनों के मंच, इंटर एजेंसी ग्रुप (आईएजी) से अपील की है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए अविलम्ब राहत सहायता भेजी जाये। आईएजी ने कहा कि चुनौती का सामना करने के लिए सहसंयोजन योजना बनाई गयी है लेकिन अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय संसाधन बहुत थोड़े हैं। प्रुस्ति ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बाढ़ का आंकलन सही तरीके से नहीं हुआ और आरम्भिक दिनों में सहायता के लिए अपील नहीं की। सीआरएस की राज्य प्रतिनिधि कीर्ति मिश्रा ने कहा उनकी एजेंसी ने परिस्थिति का जायजा लेने के लिए अनेक दलों को रवाना किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.