2011-09-13 12:22:22

मुम्बईः भाजपा नेता एल.के.अडवाणी मरियम तीर्थ पर


मुम्बई, 13 सितम्बर सन् 2011 (एशिया न्यूज़): भारतीय जनता पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता एल. के. अडवाणी ने सोमवार को मुम्बई के बान्द्रा उपनगर स्थित मरियम तीर्थ पर गुलाब के फूलों की माला एवं मोमबत्तियाँ अर्पित कर माँ मरियम प्रति श्रद्धा का प्रदर्शन किया।

माऊन्ट मेरी मरियम तीर्थ के संचालक फादर एनीसेटो परेरा के साथ, उन्होंने तीर्थ पर कुछ मिनटों मौन रहकर प्रार्थनाएँ अर्पित की। फादर ने श्री अडवाणी को इस अवसर पर मरियम तीर्थ के इतिहास पर लिखी एक पुस्तक भेंट स्वरूप अर्पित की।

स्थानीय मीडिया के साथ बातचीत में श्री अडवाणी ने बताया कि स्थानीय भाजपा नेताओं के आमंत्रण पर उन्होंने मरियम तीर्थ की भेंट की थी। उन्होंने यह भी कहा कि कराची में वे सेन्ट पैट्रिक स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं इसलिये ख्रीस्तीय समुदाय के साथ उनके सम्बन्ध बहुत पहले से हैं। उन्होंने कहा, "मैं यहाँ आकर, पुरोहितों से मिलकर तथा प्रार्थनाओं में भाग लेकर बहुत प्रसन्न हुआ हूँ।"

एशिया न्यूज़ से फादर परेरा ने कहा, "अडवाणी जी ने हमारे तीर्थ एवं धर्म के प्रति गहन सम्मान भाव जताया, जिसके लिये हम उनके आभारी हैं।" उन्होंने कहा, "उनके स्तर के राजनैतिक नेता द्वारा ईश्वर की कृपा एवं सहायता की दुहाई लगाना हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है।"

फादर परेरा ने कहा कि उन्होंने इस अवसर पर देश के राजनीतिज्ञों के लिये प्रार्थना की क्योंकि वे जानते हैं कि कई राज्यों में ख्रीस्तीयों की सुरक्षा ख़तरे में है। तथापि, उन्होंने कहा कि श्री अडवाणी इस तीर्थ पर एक तीर्थयात्री रूप में, विश्वासपूर्वक मरियम से आशीष एवं कृपा की अर्चना करने आये थे।

उन्होंने कहा कि बान्द्रा माऊन्ट मेरी तीर्थस्थल सभी लोगों के लिये मैत्री एवं अन्तरधार्मिक सम्वाद का अनुपम स्थल है। आठ सितम्बर को मरियम जयन्ती के लिये आयोजित नौरोज़ी प्रार्थना में इन दिनों प्रति दिन औसतन 15,000 लोगों ने तीर्थ पर श्रद्धा अर्पित की जिनमें केवल तीस प्रतिशत ख्रीस्तीय थे।










All the contents on this site are copyrighted ©.