2011-09-10 15:32:53

महाधर्माध्यक्ष ने आंदोलनकारियों का समर्थन किया


तिरुअन्तापुरम, 10 सितंबर, 2011(कैथन्यूज़) केरल के सिरोमलाबार कलीसिया ने उन लोगों को अपना समर्थन दिखाया है जिन्होंने सदियों पुराने मुलापेरियार डैम की पानी की क्षमता को बढ़ाने का विरोध किया है।

7 सितंबर को एक वक्तव्य जारी कर सिरो मालाबार मेजर महाधर्माध्यक्ष जोर्ज अलेन्चेरी ने कहा कि " प्रदर्शनकारियों की माँग ज़ायज है जिसका वे समर्थन करते हैं।"

विदित हो पेरियार नदी पर सन् 1895 ईस्वी में मुल्ला पेरियार डैम का निर्माण किया गया था।

तमिलनाडू सरकार ने इस बात का प्रस्ताव किया है कि डैम की क्षमता 136 फीट को बढ़ा कर 142 फीट कर दिया जाये और केरल की सरकार ने इसका विरोध इस आधार पर किया है कि इससे बाँध के निकट में बसे हज़ारों लोगों के लिये यह खतरनाक हो सकता है।

धर्माध्यक्ष ने कत्तापन्ना के करुथारुविल में आयोजित एक सभा में डैम की क्षमता बढाने के विरोध में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस मुद्दे को दो राज्यों के बीच का झगड़ा समझना उचित नहीं है।

उन्होंने कहा, " यदि एक और डैम बनाने की ज़रूरत है तो इसका निर्माण तुरंत कर दिया जाना चाहिये। इसके साथ ही इस समस्या के समाधान के लिये न केवल राज्य सरकार पर केन्द्र सरकार को भी चाहिये कि वे जनहित पर विचार करे।"

उन्होंने कहा कि " यह स्पष्ट है कि उस युग में जब तकनीकि उन्नत स्तर पर नहीं था समय के प्रकोपों को सहन नहीं कर सकता।

उन्होंने बताया कि उनकी महासभा ने केन्द्र सरकार से अपील की है कि वे इस समस्या के समाधान के लिये कदम उठाये और लोगों को इस दहशत से बचाये।











All the contents on this site are copyrighted ©.