2011-09-08 16:29:19

विश्व साक्षारता दिवस


(सीबीसीआई 8 सितम्बर 2011) 8 सितम्बर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया। यूनेस्को की सन 2010 की एक रिपोर्ट के अनुसार अनुमान है कि विश्व में 70 मिलियन बच्चों सहित 800 मिलियन लोग निरक्षर हैं। इस पृष्ठभूमि में सब लोगों की साक्षरता के लिए और अधिक प्रयास करने होंगे। यह समाज का सामूहिक प्रयास हो विशेष रूप से सरकार और शिक्षण संस्थाएं विशेष भूमिका निभाएँ।
भारत में वर्तमान साक्षरता दर 70 प्रतिशत है। विगत वर्षों में साक्षरता स्तर में वृद्धि हुई है लेकिन देश में अब भी निरक्षरों की जो संख्या है वह विश्व की निरक्षर आबादी का एक बड़ा हिस्सा है। ईसाई शिक्षण संस्थाएँ भारत में साक्षरता दर बढाने तथा शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए प्रमुख भूमिका निभाती रही हैं।







All the contents on this site are copyrighted ©.