2011-09-08 16:26:48

कार्डिनल ग्रेशियस ने देश में शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील की


सीबीसीआई 8 अगस्त 2011 भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेशियस, जो इस समय संत पापा के साथ पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात के लिए रोम में हैं तथा भारत के धर्माध्यक्षों ने देश में शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील की है। नई दिल्ली में 7 अगस्त को हुए बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गयी तथा 75 से अधित लोग घायल हुए हैं। नई दिल्ली के उच्च न्यायालय परिसर में हुए बम विस्फोट की घटना का समाचार पाने के बाद धर्माध्यक्षों ने लोगों से आग्रह किया है कि वे हिंसा से दूर रहें तथा शांति बनाये रखें।
मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष तथा भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल ग्रेशियस ने फीदेस समाचार सेवा से कहा- भारत के धर्माध्यक्ष हिंसा और आतंक के इस समाचार को सुनकर गहरे रूप से बाधित हुए हैं। इस घटना के जिम्मेदार लोगों की निन्दा करते हैं तथा सबलोगों से फिर आग्रह करते हैं कि देश में शांति और भाईचारा बनाये रखें। कलीसिया समाज में प्रेम, शांति और सौहार्द का प्रसार करने में मदद करना चाहती है। उनकी आशा है कि इस प्रकार के हिंसक कृत्यों से संलग्न लोग हिंसा से परहेज करें तथा संगठित और शांतिमय देश की रचना करने के लिए मिलकर काम करें। यह कलीसिया की अपील और समर्पण है।
हाल में केरल में एक काथलिक चर्च को नष्ट किये जाने का समाचार मिलने के बाद कार्डिनल महोदय ने भारतीय ईसाईयों द्वारा सही जा रही हिंसा के बारे में कहा- बड़े दुःख की बात है कि हम इस प्रकार की घटनाओं के बारे में जान रहे हैं। सौभाग्यवश, ऐसी घटनाएँ इक्का दुक्का घटनाएं हैं और सम्पूर्ण भारत में नहीं घट रही हैं क्योंकि भारतीय शांतिप्रेमी लोग हैं तथापि कुछ चरमपंथी समूह हैं जिनकी ओर मुखातिब होकर हम उन्हें स्मरण कराना चाहते हैं कि धर्म के नाम में की जानेवाली हिंसा, धर्म का दुरूपयोग है। ईसाई प्रेम का प्रसार करना तथा देश की सेवा करना चाहते हैं और इन मूल्यों के प्रति हमेशा समर्पित रहेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.