2011-09-07 12:59:25

म्यूनिखः शांति के लिये अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन


म्यूनिख, 6 सितम्बर सन् 2011 (सेदोक): जर्मनी के म्यूनिख शहर में 11 से 13 सितम्बर तक शांति के लिये अन्तरराष्ट्रीय प्रार्थना सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
विगत माह म्यूनिख के महाधर्माद्यक्ष कार्डिनल राईनार्ड मार्क्स ने पत्रकारों को बताया था कि रोम स्थित सन्त इजिदियो लोकधर्मी समुदाय के तत्वाधान में असीसी की तर्ज़ पर सर्वधर्म प्रार्थना सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
ग़ौरतलब है कि विगत 25 वर्षों से इटली के असीसी नगर में विश्व शांति हेतु सर्वधर्म प्रार्थना सम्मेलन आयोजित किया जाता है।
कार्डिनल महोदय ने कहा कि 11 सितम्बर को अमरीका पर आतंकवादी हमले की दसवीं बरसी पर म्यूनिख सम्मेलन का उदघाटन किया जायेगा ताकि विश्व को यह दर्शाया जा सके कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकती। साथ इस बात पर बल दिया जा सके कि केवल सबके प्रति सम्मान एवं विभिन्न धर्मों के बीच संवाद द्वारा मैत्री एवं शांति को साकार किया जा सकता है।
म्यूनिख अन्तरराष्ट्रीय प्रार्थना सम्मेलन में लगभग साठ देशों के राजनीतिज्ञ, धार्मिक नेता एवं कलीसियाई धर्माधिकारी भाग लेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.