2011-09-07 13:05:15

फ़ैसलाबादः शाहबाज़ तासीर की रिहाई के लिये पंजाब के अल्पसंख्यकों ने किया प्रदर्शन


फैसलाबाद, 7 सितम्बर सन् 2011 (एशियान्यूज़): लाहौर में ऑल पाकिस्तान माईनोरिटी अलायेन्स (एपीएमए) की प्रान्तीय समिति के नेतृत्व में, पंजाब के अल्पसंख्यकों ने, अगस्त माह में अपहृत, पूर्व गवर्नर सलमान तासीर के बेटे, शाहबाज़ तासीर को तुरन्त रिहा किये जाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के ईश निन्दा कानून के विरुद्ध बोलने के कारण इस वर्ष जनवरी माह में पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर की इस्लामी चरमपंथियों ने हत्या कर दी थी।

रविवार को ही फ़ैसलाबाद में भी प्रान्तीय संसद सदस्य परवेज़ रफ़ीक के नेतृत्व में शाहबाज़ तासीर के अपहरण के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किये गये तथा सरकार से मांग की गई कि वह इस्लामी चरमपंथियों की हिंसा को रोकने के लिये ठोस उपाय करे।

श्री रफ़ीक ने जाँचपड़ताल में विलम्ब के लिये पंजाब सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, "पंजाब सरकार प्रान्त के नागरिकों के जीवन एवं सम्पत्ति की रक्षा में असमर्थ है।"

अपहरणों एवं हत्याओं को रोकने में असमर्थ सरकार पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, " सलमान तासीर की हत्या और अब उनके बेटे शाहबाज़ का अपहरण एक षड़यंत्र है। पंजाब में प्रतिदिन जितने भी अपहरण, हत्याएँ, डकैती तथा आतंक की वारदातें होती हैं उसके लिये सरकार ज़िम्मेदार है क्योंकि वह नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ रही है।"

लाहौर के प्रदर्शन की अगुआई युहन्नाबाद काथलिक चर्च की ओर से फादर फ्राँसिस ज़ेवियर ने की। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सरकार शाहबाज़ तासीर की सुरक्षा का आश्वासन दे तथा उनके अपहरणकर्त्ताओं को गिरफ्तीर कर न्यायोचित दण्ड प्रदान करे।

फादर फ्राँसिस ने कहा, "हम पंजाब सरकार की निन्दा करते हैं क्योंकि वह नागरिकों को सुरक्षा नहीं प्रदान करती। सलमान तासीर की हत्या तथा शाहबाज़ तासीर के अपहरण के बाद धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय स्वतः को और अधिक असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।" उन्होंने कहा यदि शाहबाज़ को तुरन्त रिहा नहीं कराया जायेगा तो वे राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.