2011-09-07 13:03:51

गोआः लड़कियों की कद्र करने हेतु कलीसिया की अपील


गोआ, 7 सितम्बर सन् 2011 (कैथन्यूज़): गोआ की काथलिक कलीसिया ने लोगों का आह्वान किया है कि वे परिवार एवं समाज में लड़कियों की कद्र करने के तरीकों एवं साधनों को अपनायें।

आठ सितम्बर को गर्ल चाईल्ड डे यानि बालिका दिवस की पृष्ठभूमि में कलीसिया ने यह आह्वान किया।

सामाजिक न्याय एवं शांति सम्बन्धी गोआ काथलिक कलीसियाई समिति ने कहा कि कलीसिया आठ सितम्बर को धन्य कुँवारी मरियम का जन्मदिवस मनाती है और इस दिन को प्रत्येक बालिका एवं किशोरी के प्रति समर्पित रखने पर वह हर्षित है।

उक्त समिति के सचिव फादर मेवरिक फरनानडेज़ ने कहा, "प्रत्येक मानव प्राणी ईश्वर द्वारा प्रदत्त अनमोल वरदान है, अस्तु मानव प्रतिष्ठा का स्रोत भी।

उन्होंने कहा, "इन अधिकारों में प्रत्येक जन्मी अथवा अजन्मी बालिका के समान अधिकार हैं, जिनमें सबसे आगे है जीवन का अधिकार।"

फादर फरनानडेज़ ने कहा कि शिक्षा, खेल एवं विभिन्न प्रकार की कलाओं में प्रवीणता दर्शा कर बालिकाओं एवं किशोरियों ने सिद्ध कर दिया है कि यदि उन्हें मौका दिया जाये तो वे समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं।

इस बात पर उन्होंने खेद व्यक्त किया कि बालिकाओं को यद्यपि पोषण, शिक्षा, मनोरंजन आदि का अधिकार है तथापि प्रायः उनपर घरेलु काम का बोझ डाल दिया जाता है जिससे वे इन अधिकारों से वंचित रह जाती हैं।

उन्होंने कहा कि बालिकाओं को समर्पित आठ सितम्बर का दिन प्रत्येक बालिका के जीवन के आवश्यक पहलुओं पर विचार करने हेतु सबको आमंत्रित करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.