2011-09-06 16:27:51

कार्डिनल अन्द्रेज मरिया देसकुर की अंत्येष्टि धर्मविधि सम्पन्न


वाटिकन सिटी, 6 सितंबर, 2011 (नेतिया, वी आर हिन्दी) धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय के करीबी मित्र रहे पोलैंड के कार्डिनल अन्द्रेज मरिया देसकुर की अंत्येष्टि धर्मविधि 6 सितम्बर को संत पेत्रुस बासिलिका में सम्पन्न हुई। 29 फरवरी 1924 को जन्मे कार्डिनल देसकुर का निधन शनिवार 3 सितम्बर को रोम में हो गया था।
स्व. कार्डिनल देसकुर की अंत्येष्टि धर्मविधि की अध्यक्षता कार्डिनल मंडल के अध्यक्ष कार्डिनल आंजेलो सोदानो ने की। उन्होंने इस अवसर पर प्रवचन करते हुए संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा पोलैंड में क्राकाओ के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल स्तानिसलाव जिविच को प्रेषित शोक संवेदनावाले तारसंदेश का स्मरण किया जिसमें उन्होंने " कार्डिनल अन्द्रेज द्वारा सन् 1950 से ही कलीसिया के लिये अर्पित ‘मह्त्त्वपूर्ण योगदान’ का स्मरण कर ईश्वर को धन्यवाद दिया है। कार्डिनल सोदानो ने स्व़ कार्डिनल देसकुर के जीवन, पौरोहितिक प्रेरिताई और जीवन के अंतिम दिनों में उनकी बीमारी और तकलीफों का भी स्मरण किया। उन्होंने अपने पूरे जीवन में वाटिकन के विभिन्न प्रशासनिक एवं राजनयिक कार्यो में अपना योगदान दिया।
संत पापा पौल षष्टम् ने स्व. कार्डिनल देसकुर को सामाजिक सम्प्रेषण के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति का प्रथम अध्यक्ष बनाया था। उन्होंने रेडियो, टेलिविजन और सिनेमा जगत में अनेक गोष्ठियों और सम्मेलनों के द्वारा विशेषज्ञों को एक साथ लाने, रेडियो वेरितास एशिया की स्थापना तथा सामाजिक सम्प्रेषण संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के माध्यम से विश्व भर में सुसमाचारी मूल्यों का प्रसार करने में विशिष्ट योगदान दिया। उन्होंने पाँच महाद्वीपों के लगभग 70 देशों की यात्रा की थी। कार्डिनल सोदानो ने कहा कि धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय का आदर्श वाक्य " तोतुस तुस " अर्थात सबकुछ तेरा, यह आदर्श वाक्य स्व. कार्डिनल अन्द्रेज मरिया देसकुर के जीवन का भी था। 87 वर्षीय कार्डिनल अन्द्रेज की मृत्यु हो जाने से कार्डिनलों की संख्या 193 रह गयी है जिसमें सिर्फ़ 114 कार्डिनल अगले संत पापा के चुनाव में मतदान करने में समर्थ हैं।







All the contents on this site are copyrighted ©.