2011-09-05 13:33:24

‘मिशनरीस ऑफ चैरिटी’ मदरहाउस का दौरा किया अर्जेनटिना की फुटबॉल टीम ने


कोलकाता, 5 सितंबर, 2011 (कैथन्यूज) अर्जेनटिना राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के 6 सदस्स्यीय दल ने 3 सितंबर शनिवार कोलकाता स्थित धन्य मदर तेरेसा के मिशनरीस ऑफ चैरिटी मदर हाउस का दौरा किया और प्रार्थना की।
टीम के जिन सदस्यों ने धन्य मदर तेरेसा की कब्र पर प्रार्थनायें की उनमें निकोलास बुरदिस्सो, मरियानो अनदुजार, मारकोस रोजो और एस्ताबन अन्दराद शामिल है।
कैथन्यूज़ के अनुसार इन खिलाड़ियों ने धन्य मदर तेरेस की प्रतिमा के सम्मुख प्रार्थनायें की और मदर तेरेसा की सीमेंट से बनी कब्र पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
टीम के अन्य दो सदस्य जोनास गुतियेरेज़ और सरजियो अगुवेरो में वहाँ उपस्थित थे। सरजियो अगुवेरो प्रसिद्ध खिलाड़ी दियेगो मरादोना के दामाद हैं।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि अर्जेन्टिना की फुटबॉल टीम के सदस्य 20 मिनटों तक मिशनरीस ऑफ चैरिटी के कैंपस में रहे और समुदाय के उस गिरजाघर में भी प्रार्थनायें चढ़ायीं जहाँ धन्य मदर तेरेसा प्रार्थना किया करतीं थीं।
मिशनरीस ऑफ चैरिटी धर्मसमाज की एक धर्मबहन ने खिलाड़ियों के बारे में बोलते हुए कहा कि " वे चुपचाप अन्दर आये और शांतिपूर्वक चले गये। "
उन्होंने यह भी बताया कि अर्जेन्टिना का स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी मदर तेरेसा के घर अन्दर नहीं आया जैसा कि इसके पूर्व के स्टार खिलाड़ी दियेगो मरादोना ने किया था।
ज्ञात हो कि अर्जेन्टिना की फुटबॉल टीम फेडेरेशन इन्टनैशनाले दे फुटबॉल एसोशियशन (फीफा) द्वारा आयोजित दोस्ताना मैचों के लिये कोलकाता आयी हुई है।










All the contents on this site are copyrighted ©.