2011-09-03 20:27:32

पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात 6 धर्माध्यक्ष संत पापा से मिले


कास्तेल गंदोल्फो 2 सितम्बर 2011 (सेदोक) रोम से करीब 24 किलोमीटर पूर्व में अवस्थित कास्तेल गंदोल्फो स्थित ग्रीष्मकालीन प्रेरितिक प्रासाद में 3 सितम्बर शनिवार को संत पापा ने ‘अद लिमिना विजिट’ के दौरान भारत के 6 धर्माध्यक्षों से मुलाक़ात की।

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात करने वालें भारतीय धर्माध्यक्षों में बेलगाँव के धर्माध्यक्ष पीटर मचादो, बेल्लरी के धर्माध्यक्ष हेनरी डीसूजा, चिकमगलुर के धर्माध्यक्ष अंतोनी स्वामी थोमास्सप्पा, गुलबर्ग के धर्माध्यक्ष माईकेल मिरन्डा, करवार के डेरेक फर्नान्डेस और मंगलोर के धर्माध्यक्ष अलोइसियस पौल डीसूजा शामिल थे।

ग़ौरतलब है कि तीन दिनों में संत पापा ने भारत के 22 धर्माध्यक्षों के साथ ‘अद लिमिना मुलाक़ात’ पूरी की है।

संत पापा के साथ मुलाक़ात के बाद सभी धर्माध्यक्ष बहुत प्रसन्न दिखाई दिये।

ग़ौरतलब है कि काथलिक धर्माध्यक्ष सार्वभौमिक कलीसिया के परमाध्यक्ष अर्थात् संत पापा के साथ प्रत्येक पाँच वर्ष में एक बार निजी मुलाक़ात कर स्थानीय कलीसिया के बारे में उन्हें जानकारी प्रदान करते तथा भावी प्रेरितिक योजनाओं के लिये मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं।

भारतीय धर्माध्यक्ष इसके पूर्व सन् 2005 में पंचवर्षीय अद लिमिना भेंट के लिये रोम आये हुए थे।












All the contents on this site are copyrighted ©.