2011-09-02 17:13:47

25 वाँ इताली राष्ट्रीय यूखरिस्तीय सम्मेलन


अंकोना इटली 2 सितम्बर 2011 (जेनित) इटली के अंकोना शहर में सम्पन्न होनेवाले 25 वें इताली राष्ट्रीय यूखरिस्तीय सम्मेलन का शुभारम्भ संत पापा के प्रतिनिधि, धर्माध्यक्षों के धर्मसंघ के सेवानिवृत्त अध्यक्ष कार्डिनल जोवान्नी बातिस्ता रे शनिवार 3 सितम्बर को करेंगे। इस सम्मेलन का शीर्षक है- प्रभु हम किसके पास जायें। इस सम्मेलन का समापन संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें 11 सितम्बर को करेंगे। यह उम्मीद की जा रही है कि 25 वें इताली राष्ट्रीय यूखरिस्तीय सम्मेलन में लगभग 3 लाख विश्वासी भाग लेंगे।

यूखरिस्तीय सम्मेलन के उत्सव दिवस, अगले सोमवार से शुक्रवार तक पाँच बिन्दुओं पर केन्द्रित रहेंगे। ये हैं- अनुराग मनोभाव, सुकुमारता, काम और आराम, परम्परा तथा नागरिकता। ये बिन्दु, पाँच विषयों और पाँच धर्मप्रांतों- अंकोना, सेनीगालिया, जेस्सी, फाबरियानो तथा लोरेटो से संयुक्त होंगे। उदाहरण के लिए अगले बुधवार का शीर्षक होगा- यूखरिस्त इन मैनस टाइम- स्पोर्टस एंड ट्रांस्सेन्डेनस। स्पोर्टस खेल-कूद के अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे क्योंकि स्पोर्टस लोगों को संयुक्त करता तथा सामाजिक संरचना को मजबूत करने के लिए योगदान देता है। इस दिन फुटबाल टूर्नामेंट तथा अन्य खेल कूद के कार्यक्रम होंगे ताकि सम्मेलन के प्रतिभागी इन्में शामिल हो सकें।

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें 11 सितम्बर को अंकोना की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता कर 25 वें इताली राष्ट्रीय यूखरिस्तीय सम्मेलन का समापन करेंगे तथा श्रमिकों और निर्धनों को मदद दे रहे परोपकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भोजन ग्रहण करेंगे। वे परिवारों, पुरोहितों तथा विवाह की तैयारी कर रहे जोड़ों की सभा में भाग लेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.