2011-08-30 12:04:24

रोमः राजनीति में नैतिकता अनिवार्य, कार्डिनल बान्यास्को


रोम, 30 अगस्त 2011 (सेदोक): इताली काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो बान्यास्को का कहना है कि राजनीति में नैतिकता का होना नितान्त आवश्यक है।

सोमवार को रोम में रखवाली करनेवाली माँ मरियम के पुण्य तीर्थ पर ख्रीस्तयाग प्रवचन में कार्डिनल बान्यास्को ने कहा, "राजनीति में नैतिकता का प्रश्न, जैसा वह अन्य सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों में है, गम्भीर एवं अनिवार्य प्रश्न है और यह केवल व्यक्तियों पर ही लागू नहीं होता बल्कि संरचनाओं एवं विधि-निर्माण पर भी लागू होता है।
उक्त तीर्थ पर मरियम दर्शन की वर्षगाँठ का समारोह मनाया जा रहा था। सन् 1490 ई. में 29 अगस्त को माँ मरियम ने इस स्थल पर दर्शन दिये थे।

कार्डिनल महोदय ने कहा, "आज, सांस्कृतिक एवं सामाजिक रूपान्तरण की नितान्त आवश्यकता है और जो लोग सार्वजनिक जीवन के किसी भी स्तर पर ज़िम्मेदार पदों पर हैं अथवा जिन लोगों के पास आर्थिक क्षमता एवं शक्ति है उनका यह परम दायित्व है कि वे नीतिपरक प्रश्नों को ध्यान में रखकर अपने कार्यों को अनजाम दें।"

कार्डिनल बान्यास्को ने कहा कि केवल राजनीति में ही नहीं अपितु सांस्कृतिक एवं शैक्षिक जगत में भी नैतिकता का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिये।

कार्डिनल महोदय ने कहा कि यद्यपि यह कार्य कठिन है तथापि वर्तमान युवा पीढ़ी एवं भावी पीढ़ियों के लिये यह अति आवश्यक है कि सत्य एवं नेकी के मापदण्डों के अनुसार सभी कार्य किये जायें। उन्होंने कहा कि युवाओं में इस चेतना को जाग्रत करना अनिवार्य है कि निष्ठापूर्वक कर्त्तव्यों का निर्वाह कर ही जीवन का आनन्द उठाया जा सकता है तथा बलिदान और त्याग से ही पारिवारिक जीवन को स्थायी, फलप्रद एवं सुखद बनाया जा सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.