2011-08-27 14:47:53

परिवार ने सिस्टर की संदेहास्पद मृत्यु के जाँच की माँग की


थिरुवान्तापुरम, 27 अगस्त, 2011 (कैथन्यूज़)केरल में 17 अगस्त क होली स्पिरिट धर्मसमाज की सिस्टर मेरी अन्सी के शव को एक सेफ्टी टैंक से बरामद होने के मामले को परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या मानने से इंकार करते हुए पुलिस जाँच की माँग की है।
सिस्टर मेरी अन्सी के पिता मथ्थई फिलिप ने 25 अगस्त को मुख्य मंत्री श्री चन्दी और पुलिसमहाधीक्षक के. पद्मकुमार से मुलाक़ात की और कहा कि इस संबंध में पूरी छानबीन की जाये । उनका कहना है कि उनकी बेटी कभी आत्महत्या नहीं सकती।
विदित हो 48वर्षीय सिस्टर ऐन्सी की शव 17 अगस्त को पून कुलम स्थित होली स्पिरिट कोन्वेट के सेफ्टी टैंक से बरामद किया गया था।
सिस्टर मेरी ऐन्सी पालापूर के होली क्रोस लोअर प्राईमरी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं।
उन्होंने सन् 1980 में धर्मसमाज में प्रवेश किया था। पुलिस इस हत्या की छानबीन कर रही है। पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट के अनुसार सिस्टर ने आत्महत्या ही किया। रिपोर्ट में पाया गया कि जब सिस्टर ने टैंक में प्रवेश किया जब तब वह होश में थीं।
रिपोर्ट के अनुसार सिस्टर ऐन्सी के शव में किसी प्रकार के निशान नहीं हैं जो इस बात का संकेत करे उसने मृत्यु के पूर्व कोई संघर्ष किये हों। उसके नाईट ड्रेस और भेल आदि किसी तरह से भी अस्त-व्यस्त नहीं पाये गये।
प्राथमिक खोजबीन पर यह भी पता चला है कि सिस्टर ऐन्सी को चर्म एलर्जी थी और वह प्रायः उदास रहा करती थी।










All the contents on this site are copyrighted ©.