2011-08-24 12:13:10

लिबियाः त्रिपोली के धर्माध्यक्ष को पुनर्मिलन की आशा


लिबिया, 24 अगस्त सन् 2011 (एशिया न्यूज़): लिबिया में त्रिपोली के काथलिक धर्माध्यक्ष जोवानी मारतीनेल्ली ने कहा है कि लिबियाई नेता जनरल गद्दाफी तथा विद्रोहियों के बीच पुनर्मिलन की अभी भी सम्भावना है।

धर्माध्यक्ष महोदय ने कहा कि नेटो के हवाई आक्रमण समस्या का समाधान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देश में शांति लाने का एक ही तरीका है और वह है दोनों पक्षों के बीच बातचीत, समझौता और पुनर्मिलन।

इस बात पर भी धर्माध्यक्ष मारतीनेल्ली ने आशंका जताई कि विद्रोही लिबिया पर शासन करने में सक्षम हैं।

इस बीच, बुधवार को मुहम्मर गद्दाफ़ी ने, एक निजी रेडियो स्टेशन से बोलते हुए प्रण किया कि या तो वे विजयी होंगे या फिर शहादत प्राप्त करेंगे। मंगलवार को सैकड़ों विद्रोहियों ने गद्दाफी के दुर्ग कहे जानेवाले "बाब आल आज़िजिया कम्पाऊन्ड" पर कब्ज़ा कर लिया था। सोमवार को विद्रोही एवं उनके बीस लाख समर्थक राजधानी त्रिपोली में घुस आये थे तथा राजकीय टेलेविज़न को भी उन्होंने अपने कब्ज़े में कर लिया था। गद्दाफ़ी एवं उनके बेटों के बारे में कुछ पता नहीं चला था।

लिबिया में ख्रीस्तीयों की स्थिति पर धर्माध्यक्ष मारतीनेल्ली ने कहा कि ख्रीस्तीय जनता हवाई आक्रमणों से डरी हुई है। उन्होंने कहा कुछ दिन पहले तक लोग अपने घरों को छोड़कर अन्यत्र जा सकते थे किन्तु अब इतनी अधिक गोली चालन एवं बमबारी हो रही है कि सड़कों पर निकलना ख़तरे से खाली नहीं है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा के अभाव में त्रिपोली का काथलिक गिरजाघर कई दिनों से बन्द है तथा वहाँ सभी धर्मविधिक कार्यक्रम रोक दिये गये हैं। तथापि, धर्माध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने आशा का परित्याग नहीं किया है तथा उनका विश्वास है कि लिबिया में शांति लाने हेतु पुनर्मिलन सम्भव हो सकेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.