2011-08-23 10:51:19

वाटिकन सिटीः विश्व के मुसलमानों को वाटिकन ने भेजा शुभकामना सन्देश


वाटिकन सिटी, 23 अगस्त सन् 2011 (सेदोक): वाटिकन स्थित अन्तरधार्मिक वार्ता सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल जाँ लूई तौराँ ने रमादान के महीने के समापन पर सम्पूर्ण विश्व के इस्लाम धर्मानुयायियों के प्रति हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त की हैं।

शुक्रवार को प्रकाशित सन्देश में कार्डिनल महोदय ने आशा व्यक्त की कि मुसलमान बन्धुओं द्वारा तीस दिनों तक मनाये गये त्याग तपस्या से परिपूर्ण रोज़े वाँछित आध्यात्मिक फल उत्पन्न करेंगे।

सन्देश में कार्डिनल महोदय ने लिखाः "इस वर्ष हमने मानव व्यक्ति के आध्यात्मिक आयाम को प्राथमिकता दी। भौतिकतावाद एवं धर्म के प्रति उदासीनता द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों की पृष्टभूमि में यह एक ऐसी वास्तविकता है जिसे, ख्रीस्तीय और इस्लाम धर्मों के अनुयायी अत्यन्त महत्वपूर्ण मानते हैं।" अस्तु, उन्होंने कहा, "पारलौकिक के साथ प्रत्येक व्यक्ति का जो सम्बन्ध है वह इतिहास का एक क्षण मात्र नहीं है अपितु मानव स्वभाव का अभिन्न अंग है। इसके अतिरिक्त, हम केवल नियति पर विश्वास नहीं करते क्योंकि हमारा यह विश्वास अटल है कि ईश्वर हमें मार्गदर्शन देते हैं।"

सन्देश में कार्डिनल महोदय ने ख्रीस्तीय एवं इस्लाम धर्मों के अनुयायियों से अनुरोध किया कि वे अपने बीच विद्यमान मतभेदों को मिटायें तथा बच्चों में नैतिक मूल्यों को आरोपित करें। उन्होंने कहा, "ख्रीस्तीय एवं मुसलमान अपने मतभेदों के परे मानव की प्रतिष्ठा का सम्मान करते हैं तथा मानव के अधिकार एवं उसके कर्त्तव्यों को स्वीकार करते हैं इसीलिये यह आवश्यक है कि वें इन मानवीय एवं नैतिक मूल्यों का प्रसार बच्चों एवं युवा पीढियों में करें।"

यह कहते हुए कि काथलिक समुदाय मुसलमान समुदाय के क़रीब है, कार्डिनल तौराँ ने विश्व के सभी मुसलमान बन्धुओं पर प्रभु ईश्वर के अनुग्रह की हार्दिक मंगलकामनाएँ अर्पित की।








All the contents on this site are copyrighted ©.