2011-08-21 15:16:12

विश्व युवा दिवस आयोजक समिति के सदस्यों के लिए संत पापा की कृतज्ञता


मैड्रिड स्पेन 21 अगस्त 2011 (सेदोक) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें 20 अगस्त को संध्या पहर में प्रेरितिक राजदूतावास में स्पेन की सरकार और कलीसिया की ओर से विश्व युवा दिवस के आयोजन से संबंधित विभिन्न समितियों के सदस्यों से मिले। संत पापा ने समिति सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा वे जानते हैं कि जिस क्षण यह सूचना सार्वजनिक की गयी कि इस पहल के लिए मैड्रिड महाधर्मप्रांत का चयन किया गया है, कार्डिनल अंतोनियो मारिया राउको वारेला ने स्थानीय आयोजन समिति की स्थापना के लिए काम करना शुऱू कर दिया।

संत पापा ने कहा कि केवल कलीसिया के प्रति प्रेम और युवाओं में सुसमाचार प्रचार करने का उत्साह ही समय और शक्ति के इस उदार समर्पण की व्याख्या कर सकता है जो प्रेरितिक फल उत्पन्न करेगा। ईश्वर इसके लिए सौ गुणा फल प्रदान करे, न केवल आप लेकिन आपके परिजनों और संस्थानों को जिन्होंने पूरे समर्पण और सेवा के साथ इसका समर्थन किया है। हर एक जन को धन्यवाद। मैड्रिड महाधर्मप्रांत और राष्ट्रीय सरकारी कार्यालय, मैड्रिड का समुदाय तथा सिटी हाल से बनी संयुक्त समिति के सदस्यों को धन्यवाद। विश्व युवा दिवस के आरम्भ से ही सैकड़ो हजारों युवा तीर्थयात्रियों के लिए खुला, सुंदर और स्वागत करता मैड्रिड शहर। तत्पर सहयोग के बिना इतने विषम और महत्ववाले समारोह को संभव नहीं बना जा सकता है। विभिन्न समूहों ने स्थानीय आयोजन समिति के साथ सहयोग किया तथा मैत्रीपूर्ण माहौल बनाये रखा जो इस देश तथा आतिथ्य सत्कार देने के लिए विख्यात स्पानी जनता के लिए गौरव है।

संत पापा ने कहा कि समिति की प्रभावशीलता दिखाती है कि चर्च तथा स्थानीय अधिकारियों के मध्य सहयोग संभव है और न केवल इस महान आयोजन की सार्थकता के लिए एक साथ आना लेकिन उस सिद्धान्त को यह सिद्ध करती है कि अच्छी चीजें हमें एक साथ लाती हैं। विश्व युवा दिवस की सफलता के लिए साहसपूर्वक मिलकर काम करनेवाले विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों के लिए वे कलीसिया तथा युवाओं की ओर से हार्दिक धन्यवाद देते हैं जो उनके द्वारा अर्पित स्वागत और सत्कार का आनन्द उठा रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.