2011-08-21 12:47:59

मैडरिडः सन्त होसे अस्पताल की भेंट से पूर्व, 103 वर्षीया मठवासी धर्मबहन से मुलाकात


मैडरिड, 21 अगस्त सन् 2011 (सेदोक): विश्व युवा दिवस की आयोजक समिति को अपना सन्देश देने के बाद शनिवार सन्ध्या सन्त पापा ने प्रेरितिक राजदूतावास में ही दो विशिष्ट धर्मबहनों से मुलाकात की। इनमें से एक हैं 103 वर्षीया सि. तेरेसिटा जिन्होंने 19 वर्ष की आयु, मैडरिड से 100 किलो मीटर की दूरी पर स्थित कारमेल मठ में प्रवेश किया था। बताया जाता है कि सि. तेरेसिटा मठ में प्रवेश के बाद से शनिवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात हेतु पहली बार बाहर आई थीं। इस मुलाकात के लिये सि. तेरेसिटा को स्थानीय धर्माध्यक्ष विशिष्ट अनुमति लेनी पड़ी थी।

सि. तेरेसिटा के साथ एक 80 वर्षीया धर्मबहन ने भी सन्त पापा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। ये धर्मबहन वाटिकन स्थित विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद में बहुत सालों तक सेवाएँ अर्पित करती रहीं थीं। ग़ौरतलब है कि कलीसिया के परमाध्यक्ष नियुक्त होने से पहले सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें यानि कार्डिनल राटसिंगर उक्त परिषद के अध्यक्ष थे।

शनिवार सन्ध्या भोजन के बाद, सन्त पापा, मैडरिड के प्रेरितिक राजदूतावास से 23 किलो मीटर की दूरी पर स्थित सन्त होसे इन्सटीट्यूट गये। इस इन्सटीट्यूट का संचालन अस्पताल प्रेरिताई में संलग्न "ईश्वर के सन्त जॉन" नामक धर्मसमाज द्वारा किया जाता है। सन् 1899 ई. में इसकी आधार शिला रखी गई थी। इस समय यह विकलांगों एवं मानसिक विकारों से ग्रस्त रोगियों की सेवा में संलग्न है जहाँ 300 स्वास्थ्य कर्मी एवं उपचारक 400 रोगियों की देखरेख का अनुपम कार्य रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.