2011-08-20 16:07:42

संत जोन ओफ अविला डोक्टर ओफ द चर्च घोषित किये जायेंगे


मैड्रिड स्पेन 20 अगस्त 2011 (सेदोक) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने अलमेदुना दि मैड्रिड बासिलिका में 20 अगस्त को गुरूकुल छात्रों के लिए ख्रीस्तयाग समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने ख्रीस्तयाग के अंत में 16 वीं सदी के महान उपदेशक संत जोन ओफ अविला को कलीसिया के धर्माचार्य या डोक्टर ओफ द चर्च घोषित किये जाने की घोषणा की। काथलिक कलीसिया में अबतक संत अगुस्टीन, संत फ्रांसिस द सेल्स, अविला की संत तेरेसा सहित 33 संत कलीसिया के धर्माचार्य घोषित किये गये हैं। पिछली बार संत पापा जोन पौल द्वितीय ने सन 1997 में लिस्यू की संत तेरेसा को डाक्टर ओफ द चर्च घोषित किया था।

ख्रीस्तयाग समारोह के बाद संत पापा मैड्रिड के महाधर्माध्यक्ष निवास आये। यहाँ उन्होंने स्पेन के कार्डिनलों, मैड्रिड के महाधर्माध्यक्ष और सहायक धर्माध्यक्षों तथा मैड्रिड प्रांत के धर्माध्यक्षों के साथ दोपहर का भोजन ग्रहण किया। वे संध्या पहर में प्रेरितिक राजदूतावास में विश्व युवा दिवस समारोह के आयोजन की विभिन्न समितियों के सदस्यों के साथ मिलेंगे, सान होसे इंस्टीच्यूट की भेंट करेंगे तथा रात्रि प्रार्थना जागरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.