2011-08-19 17:16:13

स्पेन के सम्राट और शाही परिवार के सदस्यों के साथ संत पापा की मुलाकात


मैड्रिड ,स्पेन 19 अगस्त 2011 (सेदोक) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें 18 से 21 अगस्त तक स्पेन की यात्रा पर हैं। उन्होंने 19 अगस्त को सबसे पहले प्लात्सो देल्ला जारजुएला में स्पेन के सम्राट हुआन कारलोस प्रथम के साथ मुलाकात की और फिर शाही परिवार के सदस्यों के साथ मिले। उन्होंने स्रमाट कारलोस को एक मोसाइक पेंटिंग उपहार में दिया जिसमें रोम स्थित प्लात्सो स्पान्या तथा इसके समीप स्तंभ पर विद्यमान निष्कलंक कुँवारी माता मरिया की प्रतिमा का दृश्य अंकित है।

सम्राट हुआन कारलोस से मुलाकात सम्पन्न करने के बाद वे मैड्रिड से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सान लोरेंसो दि एल एस्कोरियल मठ पहुँचे। यह ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ववाली इमारत है। इस इमारत के प्रांगण में संत पापा ने लगभग 1600 धर्मबहनों को सम्बोधित कर अपना संदेश दिया। तदोपरांत उन्होंने बासिलिका दी सान लोरेनसो दी एल एसकोरियाल में उपस्थित युवा यूनिवर्सिटी प्रोफेसरों को सम्बोधित कर उन्हें अपना संदेश दिया। इस समारोह के बाद संत पापा परमधर्मपीठीय राजदूतावास लौट आये जहाँ उन्होंने विभिन्न देशों के 12 युवाओं के साथ दोपहर का भोजन ग्रहण किया। वे संध्या पहर में स्पेन के प्रधानमंत्री से मिलेंगे तथा युवाओं के साथ क्रूस मार्ग प्रार्थना समारोह में शामिल होंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.