2011-08-19 12:19:01

मैडरिडः युवाओं ने किया सन्त पापा का सांस्कृतिक अभिनन्दन


मैडरिड, 19 अगस्त सन् 2011 (सेदोक): स्पेन की राजधानी मैडरिड में 16 से 21 अगस्त तक विश्व युवा दिवस के लिये विश्व के विभिन्न महाद्वीपों से एकत्र युवा प्रतिनिधियों ने अपनी संस्कृति के अनुकूल सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का भावपूर्ण स्वागत किया।

गुरुवार को मैडरिड के "प्लाज़ा दे सिबेलेस" में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के आगमन से घण्टों पूर्व युवाओं की प्रार्थना सभाएँ चलीं तथा भजनों का गायन वादन होता रहा। जब सन्त पापा प्लाज़ा पधारे तब विभिन्न महाद्वीपों के युवाओं ने अपनी संस्कृति और परम्परा के अनुकूल उनका स्वागत किया। एक पोलिश युवती ने सन्त पापा को नमक एवं रोटी उपहार स्वरूप भेंट की; एक जापानी युवती ने फूलों की एक माला; दक्षिण कोरिया की ओर से चावल भरा एक बरतन; होड्यूराज़ की ओर से सोमब्रेरो टोपी; तथा ऑस्ट्रेलिया की ओर से केले के पत्ते में कॉफी के बीज अर्पित किये गये। अन्य देशों के युवाओं ने नृत्य एवं गीतों से भरा रंगारंग कार्यक्रम सन्त पापा के आदर में पेश किया।

इस अवसर पर सन्त पापा ने युवाओं को स्पानी, इताली, जर्मन, फ्रेंच, अंग्रेज़ी, पुर्तगाली एवं पोलिश भाषाओं में सम्बोधित किया। .......................

सन्त पापा ने इस अवसर पर विश्व युवा दिवस के विषयः "येसु ख्रीस्त में मूलबद्ध एवं निर्मित, विश्वास में अटल" पर विस्तृत चिन्तन किया और कहा कि कुछ शब्द केवल हमें सूचना प्रदान करते तथा हमारे कुतुहल का कारण बनते हैं किन्तु प्रभु येसु के शब्दों को हमारे हृदयों की गहराई तक पहुँचना चाहिये तथा हमारे जीवन में प्रस्फुटित होना चाहिये। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे ईश वचनों को सुनें तथा उन्हें अपने जीवन का नियम बनायें ताकि सर्वत्र न्याय एवं शांति स्थापित हो सके। ...............................









All the contents on this site are copyrighted ©.