2011-08-18 17:06:56

26 वें विश्व युवा दिवस के लिए संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें मैड्रिड में


स्पेन, मैडरिड, 18 अगस्त सन् 2011 (सेदोक, एपी): "येसु ख्रीस्त में आरोपित एवं निर्मित, विश्वास में सुदृढ़", शीर्षक के तहत 26 वें विश्व युवा दिवस समारोहों में शामिल होने के लिए
संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 18 अगस्त को रोम से प्रस्थान किया। इटली और फ्रांस के हवाई क्षेत्रों से होकर उनका विमान ढाई घंटे की उड़ान के बाद दोपहर 12 बजे मैड्रिड के बाराजास अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर उतरा।

वायुयान से नीचे उतरने पर स्पेन के सम्राट हुआन कारलोस और रानी सोफिया, मैड्रिड के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अंतोनियो मारिया रोक्को वारेला ने संत पापा का स्वागत किया। हवाई अड्डे परिसर में निर्मित स्वागत स्थल में स्पेन के सम्राट के सम्बोधन के बाद संत पापा ने सम्राट कारलोस, रानी सोफिया सहित उपस्थित गणमान्य अधिकारियों और जनसमूह को स्पानी भाषा में सम्बोधित करते हुए उनके स्वागत सत्कार के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने स्पेन की अपनी दो पूर्व यात्राओं का सहर्ष स्मरण करते हुए विश्व युवा दिवस के लिए विश्व भर से आये युवाओं को स्पेन के नागरिकों की ओर से दिये जा रहे आतिथ्य सत्कार और सेवा के लिए धन्यवाद दिया।

संत पापा ने कहा कि वे विश्व भर के युवाओं, ख्रीस्त के प्रति समर्पित कथलिकों से मिलने आये हैं जो सत्य की खोज कर रहे हैं, जो उनके अस्तित्व को सच्चा अर्थ प्रदान करे। उन्होंने कहा कि संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी के रूप में वे आते हैं ताकि इन दिनों की गहन मेषपालीय गतिविधियों, ख्रीस्त मार्ग सत्य और जीवन हैं इसकी उदघोषणा करते हुए, इस संसार में ईश्वरीय राज्य के प्रति विश्वासियों के समर्पण के लिए उन्हें अनुप्राणित करते हुए विश्वास में सुदृढ़ करें। वे युवाओं से आग्रह करते हैं कि येसु को निजी मित्र के रूप में जानें तथा उनके निष्ठावान अनुयायी और जीवंत साक्षी बनें।

संत पापा ने कहा कि जीवित ईश्वर की खोज युवाओं को उत्प्रेरित करती तथा विश्व जहाँ वे जीवन जीते हैं वहाँ की चुनौतियों, संभावनाओं और सीमाओं के बारे में उनकी आँखों को खोलती है। वे उपभोक्तावाद, धार्मिक उदासीनता, सहिष्णुता और सहृदयता तथा भ्रष्टाचार को देखते हैं। वे जानते हैं कि ईश्वर के बिना वास्तव में खुश रहना तथा इन चुनौतियों का सामना करना बहुत कठिन होगा। ईश्वर उनके साथ हैं तो चलने के लिए रोशनी और आशा करने के लिए कारण कारण पायेंगे।

संत पापा ने कहा कि उच्चतम आदर्श ऐसे मानव समाज का निर्माण करने के लिए उनके उदार समर्पण को अनुप्राणित करेगा जहाँ मानव प्रतिष्ठा तथा यथार्थ बंधुत्व की भावना का सम्मान किया जायेगा। युवाओं को अपनी आकांक्षाओं को संयुक्त करने, अपनी संस्कृति और अनुभवों की समृद्धि को बांटने तथा विश्वास और जीवन की यात्रा में एक दूसरे को प्रोत्साहन देने का यह विशेष अवसर है। वे अकेले नहीं हैं। असंख्य लोग स्वयं को पूरी तरह ख्रीस्त को समर्पित करते हुए यह जानते हैं कि उनके लिए भविष्य है और वे निर्णायक समर्पण से भयभीत नहीं होते हैं। संत पापा ने कहा यही कारण है कि युवाओं को सुनना, उनके साथ प्रार्थना करना तथा यूखरिस्त समारोह में शामिल होना उन्हें महान आनन्द प्रदान करता है। विश्व युवा दिवस समारोह शुद्ध और यौवन से पूर्ण वायु के समान आशा का संदेश लाता है, इसकी तरोताजा करनेवाली सुगंध हमें कलीसिया और संसार के भविष्य के सामने आत्मविश्वास से भर देती है।

संत पापा ने कहा कि कठिनाईयों की कमी नहीं है तथा अनेक युवा अपने भविष्य के प्रति चिंतित हैं, अनेक स्थलों में अपने धार्मिक और मसीही विश्वास के कारण लोग सताये जाते हैं। इस प्रसंग में येसु के उत्साही अनुयायी युवाओं को सहायता दी जानी चाहिए ताकि वे अपने विश्वास में सुदृढ़ रहें और अपने जीवन से खुले रूप से इसका साक्ष्य दें जो साहस और प्रेम से भरा है, सुदृढ़ और विवेकपूर्ण है।

संत पापा ने स्पेन की जनता के स्वागत सत्कार के लिए धन्यवाद देते हुए स्पेन देश की सराहना की जिसकी संस्कृति और इतिहास बहुत समृद्ध रहा है। विश्वासपूर्ण जीवन की जीवंतता तथा अनेक सदियों में विभिन्न संतों तथा असंख्य लोगों ने मसीही विश्वास के प्रचार प्रसार के लिए विश्व के विभिन्न देशों की यात्रा की तथा भले काम करते रहे हैं। संत पापा ने कहा कि इस विरासत को वर्तमान समय के सामान्य हित के लिए रचनात्मक रूप में बनाये रखना है तथा यह भावी पीढियों को उज्ज्वल क्षितिज प्रदान करे।

संत पापा ने कहा कि स्पानी जनता की गत्यात्मकता और फलप्रद ईसाई जड़ों ने सदियों से बेहतरी के लिए बहुत योगदान दिया है। उन्होंने विश्व युवा दिवस समारोह को कुँवारी माता मरिया और अन्य संरक्षक संतों की मध्यस्थता के सिपुर्द करते हुए कहा कि इन दिनों में वे विशिष्ट रूप से विश्व के युवाओं के साथ होंगे और उनके बारे में चिंतन करेंगे।


26 वाँ विश्व युवा दिवस के समापन पर संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें रविवार 21 अगस्त को रात्रि 9.30 बजे रोम लौट आयेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.