2011-08-17 11:53:51

स्पेनः मैडरिड में 26 वाँ विश्व दिवस शुरु


स्पेन, मैडरिड, 17 अगस्त सन् 2011 (सेदोक): स्पेन की राजधानी मैडरिड के सिबेलेस चौक में मंगलवार सन्ध्या यहाँ के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल आन्तोनियो मरिया रॉको वारेला ने ख्रीस्तयाग अर्पित कर, काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित, 26 वें विश्व युवा दिवस का शुभारम्भ किया।

"येसु ख्रीस्त में आरोपित एवं निर्मित, विश्वास में सुदृढ़", शीर्षक के तहत सम्पूर्ण विश्व से लाखों युवा प्रतिनिधि आगामी पाँच दिनों तक मैडरिड में एकत्र रहेंगे। हमारे संवाददाता एमर मैकार्थी ने बताया कि मंगलवार दोपहर तक लगभग पाँच लाख युवा विश्व युवा दिवस के लिये पंजीकृत हो चुके थे किन्तु पंजीयन के लिये कम से कम एक किलो मीटर लम्बी कतार लगी थी।

उन्होंने बताया कि मैडरिड ने युवाओं के शांतिपूर्ण आगमन के लिये अपने दरवाज़े खुले रखे हैं। सम्पूर्ण शहर में लाल एवं पीले रंग के शर्ट्स पहने युवाओं को देखा जा सकता है जो बड़े उत्साह और उमंग के साथ विश्व युवा दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रमों में छोटे दलों में बाईबिल पाठ किया जा रहा है, धर्मशिक्षा प्रदान की जा रही है, आपसी साक्ष्यों का आदान प्रदान हो रहा है, मनन चिन्तन एवं प्रार्थनाएँ अर्पित की जा रही हैं, भजन गाये जा रहे हैं तथा पुनर्मिलन संस्कार एवं ख्रीस्तयागों की व्यवस्था की गई है।

16 से 21 अगस्त तक 26 वाँ विश्व युवा दिवस जारी रहेगा। 18 अगस्त को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के आगमन की बड़ी आतुरता से प्रतीक्षा की जा रही है। गुरुवार को सन्त पापा रोम समयानुसार प्रातः साढ़े नौ बजे मैडरिड के लिये रवाना हो रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.