2011-08-12 15:53:07

विश्व युवा दिवस स्वयंसेवकों के प्रति कार्डिनल वारेला की कृतज्ञता


मैड्रिड स्पेन 12 अगस्त 2011 (सीएनए, यूरोपा प्रेस) स्पेन में मैड्रिड के महाधर्मध्यक्ष कार्डिनल अंतोनियो मारिया रोक्को वारेला ने 16 से 21 अगस्त तक सम्पन्न हो रहे 26 वें विश्व युवा दिवस समारोह के स्वयंसेवकों को उनकी उदार सेवा के लिए धन्यवाद देते हुए कहा है कि वे प्रार्थना करें ताकि अगले सप्ताह जब संत पापा शहर की भेंट करेंगे तो मौसम अधिक गर्म नहीं हो। मैड्रिड पहुँच रहे हजारों अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवको का स्वागत करने के अवसर पर विश्व युवा दिवस समारोह के केन्द्रीय कार्यालय में 9 अगस्त को आयोजित ख्रीस्तयाग के दौरान कार्डिनल महोदय ने उक्त बातें कहीं।
उन्होंने ख्रीस्तयाग के दौरान उपस्थित लगभग दो हजार लोगों को सम्बोधित करते हुए यह आशा व्यक्त की कि संत पापा के दौरे के समय मौसम बहुत अधिक गर्म नहीं हो तथा हर व्यक्ति पूरे समारोह का आनन्द ले सके। उन्होंने युवा स्वयंसेवकों को भी उनकी इस सदइच्छा के लिए धन्यवाद दिया जो विश्व युवा दिवस को अन्यों के प्रति सेवा के कृत्य के रूप में अनुभव करना चाहते हैं। ख्रीस्तयाग के दौरान विभिन्न देशों से आये स्वयंसेवकों ने अपनी भाषा में सुसमाचार से लिए गये पाठों के अंश पढ़ा तथा गीतों में शामिल हुए।
कार्डिनल महोदय ने ख्रीस्तयाग के बाद विश्व युवा दिवस समारोह के 250 से अधिक स्टाफ सदस्यों का साक्षात्कार किया। आगामी दिनों में स्वयंसेवकों को छोटे छोटे दलों में विभक्त कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया जायेगा। लगभग 3 हजार स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है। विकलांगों या जिन्हें विशेष मदद की जरूरत है ऐसे लोगों की सहायता के लिए युवाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। विश्व युवा दिवस के दौरान 28500 से भी अधिक स्वयंसेवक लोगों की सहायता करेंगे। ये स्वयंसेवक पोलैंड, इटली, मेक्सिको, फ्रांस. काँगो, स्लोवाकिया, क्रोएशिया, ब्राजील, पुर्तगाल, अमरीका, हंगरी, अर्जेन्टीना और लिथुवानिया से आये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.