2011-08-10 18:16:08

इंगलैंड दंगे की कड़ी आलोचना


रोम, इटली, 10 अगस्त, 2011 (सीएनए) वेस्टमिन्सटर के महाधर्माध्यक्ष ने इंगलैंड में दावानल की तरह फैल रहे दंगे की कड़ी निन्दा की है।

महाधर्माध्यक्ष विन्सेंट निकोलस ने कहा कि " लंदन कि विभिन्न क्षेत्रों में जो दृश्य सामने आये हैं वे भयानक हैं। हिंसा और चोरी की घटनाओं की कड़ी निन्दा की जानी चाहिये।"

उन्होंने कहा कि " सार्वजनिक हितों का पूरी तरह से अनादर हुआ है जो यह दिखाता है कि कितनी आसानी से आपसी सम्मान और ईमानदारी जैसे मूल सिद्धांतों की धज्जियाँ उड़ायी जा सकतीं हैं।"

महाधर्माध्यक्ष ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्हें लगातार दंगों, लूट और चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट दी गयीं।

स्थानीय समाचारों में बताया गया है कि लंदन के बरमिंघम, लीवरपुल, नोट्टिंगम और ब्रिस्टल जैसे शहर दंगे की चपेट में हैं।

विदित हो टॉटनहम में शनिवार को 29 वर्षीय मार्क डगन नाम का एक व्यक्ति कथित तौर पर पुलिस के हाथों मारा गया था और इसके बाद लोगों ने वहाँ शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन भी किए थे मगर फिर वहाँ हिंसा फैल गई। यह चौथे दिन भी जारी रही।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि " ऐसे विपत्ति के समय में सार्वजनिक हितों की रक्षा के लिये सबों को एकजुट हो कर कार्य करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि " एक काथलिक के रूप में हमारा दायित्व है कि हम समाज में जीवन के सिद्धांतों की रक्षा करें और ईमानदारी, सहानुभूति और प्रार्थना से दूसरों की सहायता करें।
महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि " वे उनके लिये प्रार्थना करते हैं जो हिंसा से प्रभावित हुए हैं, माता-पिता जो अपनी संतान के लिये चिंतित हैं और जो ऐसे लोगों के लिये जो हिंसा और चोरी करने के प्रलोभन में हैं।"

उन्होंने कहा " ईश्वर हमें शक्ति और दृढ़ता प्रदान करें ताकि पूर्ण सम्मान के साथ जीवन जीयें और परहित की चिंता करें।"

उधर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कमेरून ने कहा है कि " उनकी सरकार ब्रिटेन की सड़कों में शांति-व्यवस्था एवं कानून बहाल करने के लिये कटिबद्ध है।"










All the contents on this site are copyrighted ©.