2011-08-08 12:01:44

भोपालः घिसे पिटे प्रश्नों पर नहीं सरकार को गुणकारी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिये, महाधर्माध्यक्ष कोरनेलियो


भोपाल, 08 अगस्त, सन् 2011 (ऊका समाचार): भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लियो कोरनेलियो ने कहा है कि राज्य सरकार को घिसे पिटे प्रश्नों पर ध्यान देने के बजाय गुणकारी शिक्षा प्रदान करने पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहिये।

महाधर्माध्यक्ष कोरनेलियो सरकार के उस निर्णय पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें कहा गया है कि स्कूलों के पहनावे से नेक टाई को हटा देना चाहिये क्योंकि यह पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित है।

भोपाल के शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व नेक टाई को स्कूल यूनीफार्म से हटाने के लिये शाब्दिक आदेश दे दिया गया था। तथापि, लिखित आदेश अब तक स्कूलों में नहीं पहुँचा है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि आदेश केवल सरकारी स्कूलों के लिये है अथवा सभी स्कूलों के लिये।

महाधर्माध्यक्ष लियो कोरनेलियो ने कहा कि सरकार असली मुद्दों को दरकिनार करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा, "नेकटाई, कमरबन्द एवं पतलून जैसे नगण्य प्रश्नों पर ध्यान लगाने के बजाय अच्छा यह होगा कि सरकार गुणकारी शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान दे ताकि लोगों को निजी स्कूलों को भरने पर बाध्य न होना पड़े।"

महाधर्माध्यक्ष महोदय ने कहा कि अल्पसंख्यकों को यह संवैधानिक अधिकार है कि वे अपनी पसन्द के अनुसार अपने शिक्षण संस्थानों का संचालन एवं प्रशासन करें। उन्होंने कहा कि कलीसिया यह कतई नहीं पसन्द करेगी कि सरकार उनके स्कूलों के यूनीफार्म पर किसी भी प्रकार का निर्णय ले।








All the contents on this site are copyrighted ©.