2011-08-05 16:53:16

भारत में चर्च संचालित सामुदायिक रेडियो केन्द्रों के निदेशकों की बैठक


कोच्चि केरल 4 अगस्त 2011 (सीबीसीआई) भारत में चर्च द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के निदेशकों की बैठक कोच्चि के पलारिवातम स्थित पास्टोरल ओरियेन्टेशन सेन्टर में 30 जुलाई को सम्पन्न हुई जिसमें पाँच में से चार केन्द्र के निदेशकों ने भाग लिया।
सीबीसीआई की सामाजिक सम्प्रेषण संबंधी आयोग के कार्यकारी सचिव फादर जोर्ज पलाथोटम ने भारत में सामुदायिक रेडियो के प्रस्तावों और योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्रियाशील पाँच सामुदायिक रेडियो स्टेशन पहले चरण के भाग हैं।
फादर पलाथोटम ने भारत के विभिन्न धर्मप्रांतों में सामुदायिक रेडियो का प्रचार प्रसार करने की भावी योजनाओं और आगामी चरणों की चर्चा करते हुए बल दिया कि हर सामुदायिक रेडियो केन्द्र अपनी विशिष्टता को कायम रखते हुए अन्य केन्द्रों के साथ सहयोग करे और सामान्य रणनीति अपनाये।
मंगलोर में रेडियो सारंग कोंकणी कन्नड़ और तुलु सहित अन्य भाषाओं में कार्यक्रमों का प्रसारण करता है। अन्य भाषाओं में साप्ताहिक और मासिक कार्यक्रम प्रसारित किये जाते हैं।
केरल के वायनाड जिले में रेडियो मत्तोली द्वारा स्कूल क्लब जैसे अनेक आउटरिच कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है।
केरल में हीMar Athanasios College for advanced studies, Thiruvalla द्वारा संचालित रेडियो मैकफआस्ट रेडियो केन्द्र शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक मुद्दों पर विभिन्न कार्यक्रमों का प्रसारण करता है.
केरल में ही कोलाम सिटी स्थित कम्यूनिटी रेडियो बेनजीगर स्वास्थ्य संबंधी मुददों पर बल देता है और कोलाम सिटी के श्रोताओं के मध्य लोकप्रिय है।
कलीसिया द्वारा संचालित पाँच सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के निदेशकों को नेशनल टास्क फोर्स फोर कम्यूनिटी रेडियो के सदस्य नियुक्त किया गया था ताकि वे सामुदायिक रेडियो में रूचि रखनेवाले कलीसियाई संस्थानों और धर्मप्रांतों को सहायता कर सकें। टास्क फोर्स के सदस्य मीडिया विशेषज्ञ हैं तथा उन्हें रेडियो प्रेरिताई और सामुदायिक रेडियो का अनुभव है।
प्रतिभागी निदेशकों ने अपने केन्द्र, इसकी कार्य प्रणाली और स्थानीय स्तर पर इसे मिलनेवाले अवसरों के बारे में संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया कि अधिकांश केन्द्र स्वपोषित हैं तथा उन्हें स्थानीय जनता, सरकार तथा क्षेत्रीय स्वयंसेवी संस्थाओं का समर्थन और सहयोग मिलता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.