2011-07-30 16:03:46

तैयार नहीं हैं नेपाली युवा ‘वियुदि’ (WYD) के लिये – धर्माध्यक्ष शर्मा


काठमांडू, 30 जुलाई, 2011(कैथन्यूज़) नेपाल काथलिक कलीसिया ने इस बात की घोषणा की कि वह विश्व युवा दिवस में अपना कोई आधिकारिक प्रतिनिधि नहीं भेजेगा।

उक्त बात की जानकारी देते हुए काठमांडू के धर्माध्यक्ष अंतोनी शर्मा कहा " हमारे युवा विश्व युवा दिवस (WYD) में भाग लेने के लिये तैयार नहीं हो पाये हैं।"

एक सवाल के उत्तर में नेपाल युवा राष्ट्रीय चैपलिन फादर रोबिन राय ने कहा कि सन् 2008 के विश्व दिवस में नेपाली युवा प्रतिनिधियों के नहीं भेजे जाने के लिये में सन् 2005 में नेपाली युवाओं का जर्मनी पहुँचते ही नदारद हो जाना कारण नहीं था।"

उन्होंने कहा " हम अपने युवाओं को आध्यात्मिक रूप से मजबूत कर रहे हैं ताकि वे विश्व युवा दिवस का उचित लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि आर्थिक रूप से भी नेपाली युवा इतने सक्ष्म नहीं हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में हिस्सा ले सकें।"

फादर राय ने कहा कि " वे चाहते हैं कि नेपाली युवा सबसे पहले स्थानीय कलीसिया को अपना योगदान दें और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय, एशियाई एवं विश्व स्तरीय सम्मेलनों में हिस्सा लें।"

फादर रोबिन ने इस बात की भी जानकारी दी कि हालांकि धर्माध्यक्ष शर्मा ने आधिकारिक रूप से नेपाली युवाओं को स्पेन जाने से रोका है फिर भी 15 नेपालियों का एक दल विश्व युवा दिवस में हिस्सा लेने के लिये स्पेन के लिये रवाना करेगा।

उन्होंने बताया कि स्थानीय कलीसिया के कई सक्रिय सदस्यों ने इस दल के स्पेन जाने के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा है कि ऐसी घटनाओं से कलीसिया की एकता पर प्रतिकूल असर पड़ता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.