2011-07-28 16:44:23

शिक्षाशास्त्री मनी जेकब का निधन


नई दिल्ली भारत 28 जुलाई (काथलिक न्यूज) आल इंडिया एसोसियेशन फोर क्रिश्चियन हायर एजुकेशन के महासचिव मनी जेकब के निधन पर नेशनल कौंसिल ओफ चर्चेज ने गहरा शोक व्यक्त किया है। जेकब का निधन नई दिल्ली के संत स्टीफन अस्पताल में 26 जुलाई को हो गया। उनकी देह को संत मेरीज आर्थोडोक्स चर्च में आयोजित अंत्येष्टि धर्मविधि के बाद केरल के कोट्टायम ले जाया गया।
एन सीसीआई के महासचिव रोजर गायकवाड़ ने कहा कि प्रख्यात शिक्षाशास्त्री मनी जेकब को उनकी अन्य उपलब्धियों सहित एआईसीएचई के विकास में अनेक पहल के लिए याद किया जायेगा जो भारत में प्रोटेस्टंट, आर्थोडोक्स तथा रोमन काथलिक चर्च शिक्षण संस्थानों का प्रतिनिधित्व करते क्रिश्चियन हायर एजुकेशन में अग्रणी संगठन है.
उन्होंने कहा कि मनी जेकब ने अपने नेतृत्व द्वारा एआईसीएचई संगठन के लिए विशिष्ट जगह बनाया तथा महिलाओं की शिक्षा और फोरमेशन ओफ ओल इंडिया कौंसिल ओफ क्रिश्चियन स्टडीज जैसे अनेक नयी पहल किये।
स्वर्गीय मनी जेकब का जन्म 28 अगस्त 1943 को केरल में हुआ था। उन्हें बी. ए की परीक्षा में प्रथम आने पर यूनिवर्सिटी औफ केरल द्वारा डा. ए. एम. वर्की मेमोरियल स्वर्ण पदक प्रदान किया गया था। उन्होंने शिक्षा के द्वारा बच्चों, युवाओं और वयस्कों के सशक्तिकरण के लिए जीवनपर्यंत काम किया। वे इलाहाबाद स्थित साम हिगिनबोटम इंस्टीच्यूट ओफ अग्रीकल्चर, टेक्नोलोजी एंड साइंसेस के चांसलर रहे थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.